Jio 101 Recharge Plan: रिलायंस जियो ने तीन महीने पहले अपने रीचार्ज प्लान्स महंगे किये थे. जियो के टैरिफ में औसतन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बहुत सारे यूजर्स BSNL पर शिफ्ट होने लगे थे. इसके बाद जियो ने कुछ मौजूदा प्लान्स के बेनिफिट्स में बदलाव किये और कुछ नये प्लान्स उतारे. हम आपको बताते हैं जियो के एक नये प्लान के बारे में , जिसकी कीमत भी कम है और इसमें बेनिफिट्स भी भर-भर के मिलते हैं. आइए जानते हैं जियो के इस रीचार्ज प्लान के बारे में-
Jio 101 Recharge Plan Benefits
जियो ने 101 रुपये का नया रीचार्ज प्लान पेश किया है. यह True Unlimited Upgrades के फायदे साथ लाया है. खास बात यह है कि 101 रुपये का यह प्लान, बेस एक्टिव प्लान के साथ एक्टिव रहता है. यह प्लान खरीदने पर आपको 5G एडिशनल डेटा मिलता है. यह प्लान सब्सक्राइब करने से पहले ध्यान रखना है कि यह एक एक्टिव प्लान के साथ आता है. यानी इसके बेनिफिट्स पाने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव प्लान होना चाहिए. आपके मौजूदा प्लान के साथ जियो का यह पैक काम करेगा या नहीं, यह आपको जियो की ऑफिशियल बेवसाइट या माय जियो ऐप पर विजिट कर चेक करना होगा.
रिलायंस जियो का मोबाइल फोन पर भी फोकस
101 रुपये वाला रिलायंस जियो का यह प्लान तभी काम करेगा, जब आपके पास पहले से ही एक प्लान एक्टिव हो. जब आप Jio True 5G Network के साथ कनेक्ट होंगे, तो अनलिमिटेड 5G डेटा फीचर भी इसमें मिलते हैं. रिलायंस जियो इसके साथ ही मोबाइल फोन पर भी पूरा फोकस कर रही है. कंपनी ने इंडियो मोबाइल कांग्रेस 2024 में जियो भारत फोन के नये वेरिएंट्स लॉन्च किये हैं. अगली पीढ़ी के ये नये 4जी फीचर फोन आधुनिक डिजाइन, 1000mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक के एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं. नये जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रीचार्ज कराया जा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा.
New JioBharat Phones: जियो के दो नये 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च
Jio का नया प्लान : एक बार रीचार्ज करें और 3 महीने से ज्यादा फ्री टॉकटाइम, हर दिन 2GB डेटा पाएं
Jio Diwali Offer: जियो का धमाकेदार ऑफर, साल भर मिलेगा फ्री इंटरनेट, लेकिन यहां है ट्विस्ट
BSNL – Jio – Airtel – Vi यूजर्स स्पैम कॉल्स को कहें Good Bye, आ गया आपके काम का अपडेट