रेल मंत्रालय पर मांगों की उपेक्षा का एसोसिएशन लगा रहा आरोप
पूर्णिया. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्णिया जंक्शन समेत जोगबनी रेल खंड के समस्त स्टेशन मास्टरों ने पेंडिंग डिमांड बैज लगाकर हंगर फास्ट का समर्थन किया. स्टेशन मास्टरों ने अपनी ड्यूटी के दौरान काला बिल्ला लगाकर दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे अनशन का समर्थन किया. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से रेल मंत्रालय पर मांगों की उपेक्षा का सीधा आरोप लगाया गया है. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम स्टेशन मास्टरों ने लंबित मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे का ब्रांड एंबेसेडर कहे जाने वाले स्टेशन मास्टर रेल मंत्रालय की उपेक्षा के कारण आज भूख हड़ताल के लिए विवश हो गये हैं क्योंकि उनकी मांगों की गंभीरता को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में सभी कर्मी को रात्रि भत्ता बिना किसी अधिकतम सीमा के तथा बकाया राशि सहित देने, स्टेशन मास्टर को सुरक्षा संग तनाव भत्ता देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 12 घंटे की ड्यूटी ईआई रोस्टर समाप्त करने, न्यायिक पुनर्गठन समिति के माध्यम से स्टेशन मास्टर संवर्ग का विवेक पूर्ण प्रतिशत वितरण करने और 2016 के 6 जनवरी से स्टेशन मास्टरों को एमएसीपी के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन प्रदान करने की मांगें शामिल हैं. इस हंगर फास्ट के समर्थन में पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार, ब्रांच सेक्रेटरी जितेंद्र तिवारी,रविंद्र कुमार, जितेंद्र मित्रा, मसूद अली अंसारी, रवि रंजन, ललन कुमार, पीएन सिंह, जनरल सेक्रेटरी लवलेश कुमार लव, रितेश कुमार रंजन, शशि कृष्ण सज्जन ने पेंडिंग डिमांड बैज लगा कर काम किया. इसके अलावा रौतारा से अजय श्रीवास्तव,मोहम्मद शब्बीर अहमद, रानीपतरा से संजीव निराला, प्रदीप चौधरी, गौरव कुमार,अमित कुमार, ज्योति प्रकाश साह, कसबा से मनीष कुमार, शिशिर कुमार सुमन, संजीव झा, कुमुद कुमार रंजन जलालगढ़ से सत्य प्रकाश कुमार, प्रकाश यादव, संजीव साह ने भी अपना समर्थन दिया . फोटो- 16 पूर्णिया 5- मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के सदस्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है