16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रीपेड मीटर को हटाकर पहले की तरह पोस्टपेड मीटर लगाने की मांग

प्रीपेड मीटर को हटाकर पहले की तरह पोस्टपेड मीटर लगाने की मांग पूर्णिया. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार और छोटू सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम से पैदल मार्च करते विद्युत विभाग कार्यालय होते हुए आर एन साह चौक तक पैदल मार्च किया. इसके बाद इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.बाद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में वरिष्ठ नेता त्रिपुरारी शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह भी शामिल थे. पैदल मार्च में वरिष्ठ नेता रंजन सिंह ,आश नारायण चौधरी, त्रिपुरारी शर्मा, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, मो0 सालिक आलम, रबिंद्र सिंह,डॉ. महिरुद्दी ,परवेज आलम,मंजूर आलम,राहुल कुमार अखिलेश कुमार , डोमन राम, एसएम झा, कारण यादव ,सुजीत यादव,एजाज अंसारी,अजमेर करीम संजीव यादव,संतोष सिंह राजेश पासवान,राजबल्लभ सिंह इत्यादि शामिल थे. इस मौके पर नेताओं ने एक स्वर से प्रीपैड मीटर को जनविरोधी बताया. पार्टी के अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बहाने केंद्र सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने की योजना बना रही है. यह सरकार के अधीनायकवाद एवं हिटलर शाही प्रवृत्ति परिलक्षित होता है. उन्होने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार बिजली उपभोक्ता के सहमति से प्रीपेड स्मार्ट मीटर बिजली विभाग लगा सकती है लेकिन बिहार में बिजली विभाग उच्च न्यायालय के आदेश को भी अनदेखी करते हुए जबरदस्ती सभी घरों में प्रीपेड मीटर लगा रही है.विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने अब अनिवार्य कर दिया है. जो लोग नहीं लगाना चाहते हैं उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. कांग्रेस पार्टी जनहित में इसका पुरजोर विरोध करते हुए प्रीपेड मीटर को हटाकर पहले की तरह पोस्टपेड मीटर को ही सभी घरों में लगाने की मांग की है. फोटो-16 पूर्णिया 9- डीएम से मिलते कांग्रेस का शिष्टमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें