19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को नशा नहीं नौकरी दो

सत्ता के संरक्षण में संपूर्ण देश में नशीले एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है एवं सरकार चुप्पी साधे है.

युवा कांग्रेस ने नशा नहीं न्याय चाहिए, बेरोजगार युवा को नौकरी दो पोस्टर किया लांच सहरसा युवाओं को नशा नहीं नौकरी दो की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ़ हल्ला बोल शुरू किया गया. जो संपूर्ण देश में चलाया जायेगा. इस सिलसिले में बुधवार को युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन के नेतृत्व नशा नहीं न्याय चाहिए, बेरोजगार युवा को नौकरी दो पोस्टर लांच किया. इस मौके पर बिहार युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि देश की सरकार युवा को नौकरी तो नहीं दे रही. बल्कि देश के युवाओं को नशे में धकेल जरूर रही है. सत्ता के संरक्षण में संपूर्ण देश में नशीले एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है एवं सरकार चुप्पी साधे है. लेकिन युवा कांग्रेस ने दिल्ली की धरती पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू के नेतृत्व में आज संकल्प ले रहा है कि केंद्र सरकार के दो करोड़ युवा को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने के वायदे देश में नशा के खिलाफ सरकार को घेरने का काम करेंगे. सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में युवाओं के बीच नशा का लत लग रही है. सरकार की चुप्पी यह साबित करती है कि सरकार युवा एवं राष्ट्र दोनों की विरोधी है. सरकार चाहती है कि युवा नशा में डूबे रहें. जिससे रोजगार की बात नहीं कर सके. सरकार तीन तलाक, मॉब लांचिंग पर कानून तो बनाती है. लेकिन प्रतिबंधित मादक एवं नशीले पदार्थ को रोकने को लेकर सरकार के पास कोई कानून नहीं है. गुजरात के अडानी पोर्ट पर करोड़ों के मादक पदार्थ पकड़े जाते हैं एवं कार्रवाई नहीं होना सरकार की मंशा को स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार के संरक्षण में देश नशा का उद्योग चला रहा है. एक बिहार है, जहां शराब दिखता नहीं बिकता जरूर है. इस मौके पर युवा कांग्रेस के बाबुल सिंह, दीपक कुमार, रवि कुमार, मो युसुफ, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें