11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकूबाजी में एक घायल, आरोपी गिरफ्तार

घायल को पीएचसी पंचगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख वार्ड नंबर 2 में मंगलवार को देर शाम दो लोगों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार अनिल मुखिया व मुकेश मुखिया के बीच चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें अनिल मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पीएचसी पंचगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से रेफर होकर निजी अस्पताल में इलाजरत है. चाकू सीने व हाथ में लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मुकेश मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि मुकेश मुखिया व रूपेश मुखिया दोनों भाई सुपौल जिले के दुर्गा स्थान का रहने वाला है. पुरीख में ननिहाल में रहकर देसी शराब की बिक्री करता है. अनिल मुखिया उसे शराब बेचने से मना कर रहा था. इसी के कारण जान मारने की नीयत से चाकू मार दिया. इस मामले में पूछने पर डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. …………………………………………………………………………….. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत महिषी पूर्वी कोसी तटबंध के सरौनी गांव के आगे नया टोला के समीप बाइक से गिरने के कारण डरहार ओपी क्षेत्र के लालपुर निवासी मनोज सादा की पत्नी 39 वर्षीया मंजू देवी की मौत हो गयी. शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा गया. …………………………………………………………………………….. दस लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सत्तरकटैया बिहरा पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि बिहरा से मो शोएब को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. …………………………………………………………………………………. तस्कर, पियक्कड़ व दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार महिषी जलई ओपी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से अवैध शराब के एक तस्कर, एक पियक्कड़ सहित दो अलग अलग कांडों के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ओपी अध्यक्ष ममता की अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने महिषी थाना के प्राथमिकी नामजद बहोरवा निवासी स्व अताबुल के पुत्र हसनैन को निजी आवास से गिरफ्तार किया. इसके अतिरिक्त ममता के निर्देश पर एएसआई राजेश्वर पासवान के नेतृत्व में नामजद मनोवर निवासी भगवान लाल मुखिया के पुत्र बौआ लाल मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाया. वापसी क्रम में मनोवर के हीं भोला पासवान के पुत्र रंजीत पासवान को मद्यपान कर उत्पात मचाते दबोचा. थनवार निवासी बुद्धू सादा के पुत्र राम सोगारथ सादा को बीस लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया. ……………………………………………………………………… मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी महिषी मंगलवार को बघवा पंचायत के गंडोल में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत पर मृतका के पिता दरभंगा के नेहरा निवासी देव नारायण सहनी ने जलई ओपी में ससुराल पक्ष के नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने पुत्री पर ढाई लाख दहेज की वसूली का दबाव बनाने व मांगें पूरी नहीं किये जाने पर हत्या किये जाने की बात कही है. ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें