11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट-2 ऑनर्स विषय के अंतिम दिन 518 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स की परीक्षा 23 केंद्रों पर 15 अक्तूबर से ली जा रही थी.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स की परीक्षा 23 केंद्रों पर 15 अक्तूबर से ली जा रही थी. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा बुधवार को ली गयी. इसमें ग्रुप-सी व डी में शामिल विषयों के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 13,876 परीक्षार्थियों में 13,358 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 518 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बुधवार को 23 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, संगीत, फिलॉस्फी के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,761 परीक्षार्थियों में 7,458 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 303 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू के पेपर-4 की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 6,115 परीक्षार्थियों में 5,900 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब गुरुवार से उक्त सत्र के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा आरंभ होगी. जो 23 केंद्रों पर दो पालियों में 26 अक्तूबर तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें