11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान व छपरा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, थाना प्रभारी सहित दो चौकीदार निलंबित

Bihar : सीवान और सारण जिले में 14 लोगों की मौत नशीला पेय पदार्थ पीने से हो गयी, जबकि 36 लोगों का इलाज पीएमसीसीएच सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है.

सीवान और सारण जिले में 14 लोगों की मौत नशीला पेय पदार्थ पीने से हो गयी, जबकि 36 लोगों का इलाज पीएमसीसीएच सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि, अब तक 11 लोगों की ही मौत की पुष्टि हो सकी है. आशंका है कि इन सभी ने जहरीली शराब पी थी. सबसे ज्यादा 12 मौत सीवान में हुई है. वहीं, सारण में दो लोगों की मौत की खबर है. इधर, इस घटना के बाद सीवान के भगवानपुर हाट थाना प्रभारी रामाशंकर साह के अलावा कौड़िया व माघर के चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सारण में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और आठ को हिरासत में लिया गया है.

सोमवार से ही शुरू हो गया था मौतों का सिलसिला

बताया जाता है कि मौतों का सिलसिला सोमवार से ही शुरू हो गया था. बुधवार को जब सबसे अधिक मौत हुई, तो मामला सामने आया. घटना की सूचना के बाद सीवान के डीएम व एसपी ने मौके का जायजा लेते हुए कार्रवाई शुरू की. बुधवार के भोर से ही भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत की सूचना मिलने लगी. ग्रामीणों ने जहरीली शराब पीने से लोगों के बीमार होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम कौड़िया वैश्य टोली गांव में तीन लोगों की मौत की सूचना पर पहुंची.

सूचना मिलने से पहले ही शवों का हुआ अंतिम संस्कार

प्रशासन ने कौड़िया के रविंद्र सिंह (22), बिट्टू सिंह, प्रदीप मांझी के अलावा माघर के रामू राय (40) व मोहन साह, खैरवां के लगन मुसहर की मौत की पुष्टि की है. इनके अलावा तीन और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. उधर, खैरवां के सुरेश मांझी, माघर के मुन्ना मियां, मोहन साह, संतोष महतो, सरसैंया के दारा मांझी व विलासपुर के जगमोहन सिंह की भी मौत की सूचना है. पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही इनके शवों का अंतिम संस्कार हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीने वाले अधिकतर लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी, आरा रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पेमेंट करके ले सकेंगे टिकट, फुटकर पैसों के झंझट से मिलेगी मुक्ती

सारण के मशरक में दो लोगों की गयी जान

उधर, सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. चार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में गंडामन के 28 वर्षीय मिथलेश कुमार और ब्राहिमपुर गांव के इस्लामुद्दीन शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात सभी लोग मछली मारने गये थे और वहीं पर चुलाई शराब पी थी. बताया जा रहा है कि यहां भी सीवान के भगवानपुर से ही शराब आयी थी. इस्लामुद्दीन की मौत की सूचना मिलते ही शराब पीने वाले अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे.

जहरीले पेय पदार्थ पीने से मौत की आशंका

सीवान और सारण में संदिग्ध अवस्था में हुई मौतों को लेकर जांच के लिए गयी मद्य निषेध विभाग की टीम ने कहा है कि पहली नजर में यह मामला जहरीले पेय पदार्थ पीने से हुआ दिख रहा है. जांच टीम गुरुवार को विभाग को विस्तृत रिपोर्ट सौपेगी. बुधवार को घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार को तत्काल जांच के लिए सीवान भेजा गया. उधर, पुलिस मुख्यालय ने भी डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें : Bihar by-elections : उपचुनाव की घोषणा होते ही तेजस्वी ने किया ऐलान, थके हुए नेता के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें