14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बक्सर के अनुराग को स्टार्टअप के लिए सरकार से मिला 10 लाख का फंड, अब हाई प्रेशर स्टीम से करेंगे कार वाश

Bihar News: बक्सर के अनुराग को स्टार्टअप के लिए सरकार से 10 लाख का फंड मिला है. आइए जानते है कि इन रुपए से अनुराग क्या करेंगे.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में रफीगंज ब्लॉक के अर्थुआ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के 2023-27 बैच के छात्र अनुराग कुमार सिंह का बिहार सरकार के उद्योग विभाग के स्टार्टअप बिहार द्वारा 10 लाख की सीड फंडिंग के लिए चयन किया गया है. अनुराग महाविद्यालय के डेटा साइंस विभाग के द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है एवं बक्सर के रहने वाले हैं. इस उपलब्धि पर अनुराग के पिता राकेश सिंह काफी खुश हैं. अनुराग ने बताया कि उसे महाविद्यालय परिसर में पानी की समस्या को देखते हुए स्टीम कार वाश का स्टार्टअप आइडिया आया. उसने बताया कि नॉर्मल पानी से एक कार वाश करने में 100-150 लीटर पानी की खपत होती है .

अब हाई प्रेशर स्टीम से करेंगे कार वाश

वहीं, यदि हाई प्रेशर स्टीम द्वारा सिर्फ 10-15 लीटर पानी में एक कार वाश किया जा सकता है. अनुराग ने बताया कि एक एप विकसित कर डोर टू डोर फ्रेंचाइज मॉडल पर स्टीम कार वाश की सेवा मुहैया कराना उनका लक्ष्य है. इस स्टार्टअप के लिये आइडिया स्टेज से बिजनेस मॉडल व फाइनल प्रेजेंटेशन तक उन्हें महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल से काफी मार्गदर्शन मिला. प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि अभियंत्रण महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल नवचार व उद्यम के विकास में काफी अच्छा काम कर रहा है और इस बार फिर से महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल पूरे बिहार के 46 स्टार्टअप सेल में पहले स्थान पर रहा है.

अनुराग को मिली शुभकामनाएं एवं बधाई

प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि, डेटा साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो चंदन कुमार, डॉ सचिन माहेश्वर, प्रो अवेनाश कुमार, प्रो निर्भय कुमार, स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनंद राज, कॉर्डिनेटर आनंद कुमार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मो अफ्फान ने अनुराग को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. औरंगाबाद के स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनंद राज ने बताया कि यह छठा स्टार्टअप है, जिसे महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में बिहार सरकार द्वारा सीड फंड मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें