14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पूर्णिमा पर निकाली कलश शाेभा यात्रा

माहौल हुआ भक्तिमय

फोटो-10-कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुजारी. प्रतिनिधि, सिकटी शरद पूर्णिमा के अवसर माता भगवती की पूजा का आयोजन बुधवार को प्रखंड के डेरूआ पंचायत के डेरूआ गांव के रानीपुल चौक पर भगत मौजीलाल शर्मा की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम पासवान ने बताया कि मां भगवती की पूजा आरंभ करने के लिए शरद पूर्णिमा के दिन डेरूआ गांव के रानीपुल चौक से कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इस कलश शोभा यात्रा का उद्देश्य गांव की समृद्धि ,विकास व लोगों में सद्भावना उत्पन्न हो व देवी का आशीर्वाद इस गांव के लोगों पर बना रहे. कलश शोभा यात्रा रानीपुल चौक से शुरू होकर कॉलेज चौक से होते हुए ढेंगरी घाट तक पहुंची. वहां से जल भरने के बाद पुनः कॉलेज चौक होते हुए रानीपुल स्थित बजरंगबली मंदिर के पास स्थित पूजा स्थल पहुंच कर पूरी हुई. विधिवत पूजा के बाद कलश का विसर्जन रानीपुल घाट पर किया गया. ————– अष्टयाम-संकीर्तन प्रारंभ, वातावरण हुआ भक्तिमय फोटो-11-अष्टयाम संकीर्तन के मौजूद कीर्तन मंडली. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा पीपर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा कलश यात्रा की समाप्ति पर बुधवार को अष्टयाम-संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. आयोजक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह ने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन को लेकर अलग अलग जगहों से चार कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. जिसमें स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ कतहपुर, जागीर पीपरा व सेनवारी पानी टंकी विराटनगर नेपाल शामिल है. वहीं आयोजित धार्मिक अनुष्ठान को कुशलता पूर्वक संचालित करने को लेकर आयोजक समिति के संचालक मृगेंद्र मणि सिंह, बिनोद सागर, श्याम कुमार राम, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह, धर्मानंद पोद्दार, प्रियांशु प्रियदर्शी, नवीन कुमार, संतोष मंडल, राजू मंडल, पप्पू मंडल, अशोक मंडल सहित स्थानीय लोग के साथ ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है. —————- सुकेला व चरैया गांव में लक्ष्मी पूजा मेला शुरू फोटो-12- प्रसिद्ध लक्ष्मी स्थान मंदिर में दीप जलते. भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग अलग गावों में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर लगने वाला मेला शुरू हो गया है. सुकेला हाट के प्रांगण में स्थित लक्ष्मी स्थान में आठ दिनों तक भव्य मेला चलेगा. वहीं चरैया गांव व महथावा बाजार स्थित लक्ष्मी स्थान मंदिर में तीन दिनों तक मेला रहेगा. हालांकि तीनों मंदिरों में बुधवार की रात को माता लक्ष्मी का जन्म के उपलक्ष्य में पूजा आयोजित करने के बादत सभी मंदिरों का पट खोल दिया जाएगा. गुरुवार सुबह से मंदिरों में व्रती महिलाओं व पुरुष दर्शन पूजन करेगे. हालांकि लक्ष्मी पूजा को लेकर बुधवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ इन तीनों मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए उमड पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें