22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में तैयार किया जा रहा पांच बेड का बर्न वार्ड

ठंड के मौसम में बर्न के मामले अस्पताल में बढ़ने की संभावना भी अधिक हो जाती है. इसके लिये अस्पताल में बर्न वार्ड बनाने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरंभ कर दी गयी है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मौसम के बदलते ही अब जल्द जिले में ठंड की दस्तक भी आरंभ होगी. ऐसे में जिले में ठंड के मौसम में बर्न के मामले अस्पताल में बढ़ने की संभावना भी अधिक हो जाती है. इसके लिये अस्पताल में बर्न वार्ड बनाने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरंभ कर दी गयी है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि महिला वार्ड में जिस जगह पर पूर्व में महिला ओपीडी का संचालन किया जा रहा था, उस बरामदे पर ही पांच बेड का बर्न वार्ड बनाया जा रहा है. जहां बेड लगा दिया गया है. जबकि वहां पंखा और एसी लगाया जा रहा है. साथ ही बरामदे को पूरी तरह घेरा जा रहा है, ताकि बर्न के मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि इस वार्ड को महिला वार्ड से ही अटैच किया जा रहा है. जहां उनके द्वारा ही मरीजों को भर्ती किये जाने के बाद राउंड किया जायेगा. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि ठंड के मौसम में बर्न के मामले बढ़ जाते हैं. इस कारण फिलहाल 5 बेड का बर्न वार्ड बनाया जा रहा है. हालांकि, नये साल में मुंगेर को 100 बेड का मॉडल अस्पताल मिल जायेगा. जहां बर्न मरीजों के लिये अलग से वार्ड की व्यवस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें