24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटलिफ्टिंग : शहर के एहसान खालिद बने अंतरराष्ट्रीय रेफरी

FOOTBALL : हिमाचल प्रदेश के नोगरोटा कंगा जिला में यूथ, जूनियर व सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर. हिमाचल प्रदेश के नोगरोटा कंगा जिला में यूथ, जूनियर व सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेफरी परीक्षा का भी आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर एहसान खालिद ने शिरकत की और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. एहसान खालिद को इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान की गयी. एहसान खालिद अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी अपना योगदान दे सकते है. टाटा स्टील खेल विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले एहसान खालिद ने एक बार फिर से वेटलिफ्टिंग को झारखंड में विकसित करने लिए नयी शुरुआत की है. उनके नेतृत्व में 26 सदस्यीय झारखंड टीम ने उक्त चैंपियनशिप में शिरकत की. इसमें रोहन कुमार महतो ने सीनियर वर्ग के 89 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें