20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने सीओ कार्यालय व उमवि बहादुरगंज का किया निरीक्षण, पंजी में दर्ज उपस्थिति के अनुपात में बच्चे मिले कम

जिलाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को अंचल कार्यालय बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया एवं कार्य में यथोचित सुधार को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को समुचित निर्देश दिये.

डीएम ने अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश बहादुरगंज. जिलाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को अंचल कार्यालय बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया एवं कार्य में यथोचित सुधार को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को समुचित निर्देश दिये. लगभग घंटे भर तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल – खारिज, जमाबंदी एवम परिमार्जन सहित कई फाइलों को खंगाला एवं जनहित से जुड़े कामकाज को देखते हुए संबंधित सभी लंबित कार्यों में तेजी लाने की बात कही. इस बीच निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि दाखिल – खारिज अथवा परिमार्जन कार्य के लिए आवेदन करने के वक्त संबंधित लोग अपना मोबाइल नंबर नहीं देते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आवेदन में भूलवश किसी कागजात की कमी होती है तो राजस्व कर्मी को संबंधित वैसे आवेदकों से संपर्क स्थापित करने में परेशानी होती है. बेहतर होता आवेदक अपने आवेदन में मोबाइल नंबर अंकित कर देते तो समय रहते ही कार्य निष्पादन में तेजी संभव हो पायेगी. उधर , अंचल कार्यालय के निरीक्षण के तुरंत बाद ही डीएम शहर के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज के परिसर में जा पहुंचे एवं विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया और लगे हाथ ही छात्र उपस्थिति पंजी के अनुसार क्लास में मौजूद रहे बच्चों की संख्या की जानकारी ली. जहां भौतिक मिलान के बीच उपस्थित बच्चों की संख्या कम पायी गयी. जिसपर डीएम ने साथ चल रहे अधिकारी को स्कूल निरीक्षण कार्य जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बहादुरगंज के बीडीओ सुरेन्द्र तांती भी साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें