22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता नकदी व जेवरात लेकर फरार

पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पलासी. थाना क्षेत्र के धपड़ी गांव की एक नव विवहित महिला नकदी व जेवरात के साथ ससुराल से फरार हो गयी. इस घटना को लेकर पति विनोद राम ने पलासी थाना में पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मेरी शादी तीन माह पूर्व आरएस अररिया वार्ड संख्या 09 कदवा की पुष्पा देवी पिता रामानंद राम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी. जिस कारण बार बार भाग जाने की धमकी दिया करतीं थी. में 14 अक्तूबर को दस बजे दिन में मैं काम पर गया था. कुछ देर के बाद घर वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी. खोजबीन करने लगा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं घर में रखा नकदी 16 हजार रुपये व जेवरात घर से गायब थे. …………… 126 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी कलियागंज गांव में छापामारी कर कुल 126 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. इस क्रम में शराब के दोनों कारोबारी पिता व पुत्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बरामद शराब व फरार कारोबारी पुत्र अनिल कुमार साह व पिता संतलाल साह के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. ———— मारपीट व छिनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के कुजरी गांव की बीवी जहनेदा ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मुजाहिद, मो जाहिद, बीबी मीना,मो मुन्ना,मो चुन्ना को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गाय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ————– मारपीट में महिला सहित सात व्यक्ति घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में जोगजान भाग गांव का हसमुन, साजदा, सुहाना खातून, ग्यासपुर गांव का रफत, धपडी गांव का धीरज कुमार व महादेव चौक का कलसा देवी व शोभा देवी शामिल हैं. पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————- सड़क दुर्घटना में घायल पलासी. प्रखंड मुख्यालय के लोखड़ा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल त्रिलोक झा लोखड़ा गांव का रहने वाला बताया गया है. पीड़ित व्यक्ति का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें