11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाली पहाड़ी बौद्ध सर्किट पर चढ़ने के लिए बनेगा रैंप: डीएम

लखीसराय. ऐतिहासिक धरोहर लाली पहाड़ी बौद्ध पुरास्थल पर चढ़ने के लिए रैंप बनाया जायेगा.

लखीसराय. ऐतिहासिक धरोहर लाली पहाड़ी बौद्ध पुरास्थल पर चढ़ने के लिए रैंप बनाया जायेगा. डीएम मिथिलेश मिश्र ने विश्व भारती शांति निकेतन विश्व विद्यालय के प्रो अनिल कुमार के साथ बुधवार को सुबह लाली पहाड़ी का निरीक्षण किया. वहां बौद्ध सर्किट परिभ्रमण पर घूम रहे नाथ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से डीएम ने भेंट की. बच्चों से कई सवाल भी पूछे. डीएम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे के भीतर पुरास्थल पर जमे घास व झड़ी की सफाई, पेयजल व्यवस्था व बिजली कनेक्शन को दुरुस्त करने का आदेश अधिकारियों को दिया. डीएम ने वहां के गेस्ट हाउस को रंग-रोगन करने व उसके दीवार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी लिखने को कहा. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को पहले से लगे सीसीटीवी को अपडेट करने का आदेश दिया. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, शौचालय, झाड़ी व पानी टंकी साफ करने के लिए नगर परिषद ईओ को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बौद्ध सर्किट गेस्ट हाउस तक पहुंचने के लिए सुंदर पहुंच पथ निर्माण करें. बिजली विभाग को बिजली कनेक्शन एवं पीएचईडी विभाग को पाइप लाइन को तुरंत दुरस्त करने का आदेश दिया. लाली पहाड़ी के सर्किट ऊपरी परिधि में रंग-बिरंगी लाइट लगाने के लिए भी भवन निर्माण विभाग को कहा गया है. डीएम ने जहां-तहां बिखरे पड़े छोटे-छोटे मूर्तियों को एकत्रित कर नप ईओ को एक जगह रखने को कहा है, वहीं पर्यटकों की सुविधा के लिए रैंप पर रेड लाइट का निशान लगाने की बात कही. 17 अक्तूबर को संध्या चार से सात बजे तक महर्षि वाल्मीकि जी जयंती पर बौद्ध सर्किट के समतल स्थल सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, विद्युत विभाग, बीसीडी, आरडब्लूडी, नगर परिषद एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें