22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से विद्युत विभाग के ऑफिस तक कांग्रेसियों ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से विद्युत विभाग के ऑफिस तक कांग्रेसियों ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके उपरांत राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत विद्युत कार्यालय पर धरना भी दिया. मौके पर उपस्थित जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी कैसर सिंह ने कहा कि हमारे लगातार विरोध पर बिहार सरकार ऊर्जा विभाग हमारे आरोपों को झुठलाने का प्रयास कर रहा है. कई सुधार लाने की भी बात कर रहा है, परंतु उपभोक्ताओं की जेब से खपत से अधिक की वसूली का कोई जवाब नहीं दे पाते हैं. इन्होंने व्यंग्य पूर्वक कहा कि क्या कारण है कि लगातार पूरे पृष्ठ का विज्ञापन छापना पड़ रहा है. यह डबल इंजन की लुटेरी सरकार गरीबों व छोटे व्यापारियों का खून चूसने का काम कर रही है. अंग्रेजों द्वारा जिस तरह किसानों और मजदूरों का खून चूसा जा रहा था. ठीक उसी तरह अपने लिए खजाना भरने का कार्य किया जा रहा है. बिजली के नाम पर शोषण का शिकार हो रही जनता सब देख रही है. यहां के प्रतिनिधि उप मुख्यमंत्री होकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं. स्मार्ट मीटर की अनेकों शिकायत के बावजूद कोई कारगर कदम नहीं उठाना सरकार के सहभागिता का परिचायक है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी सड़क पर प्रदर्शन, प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है. प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर इस धरना के बाद भी आगे के कार्यक्रम को लेकर जिला संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा. इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेता जय किशोर यादव, धीरज कुमार, राजकुमार पासवान सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें