11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्रीय संगीत हमारी आस्था व संस्कृति से है जुड़ा: डीएम

सदर प्रखंड के बालगुदर गांव स्थित जिला संग्रहालय भवन में बुधवार को बिहार कला दिवस के पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी.

लखीसराय. सदर प्रखंड के बालगुदर गांव स्थित जिला संग्रहालय भवन में बुधवार को बिहार कला दिवस के पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डीएम मिथलेश मिश्र, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति शास्त्रीय गायन, वादन, गीत, नृत्य और अभिनय परंपरा का अहम हिस्सा है, यह हमारी आस्था और सांस्कृतिक भावना से जुड़ा है, इसे अपनाये बगैर समृद्ध समाज की कल्पना व्यर्थ है. उन्होंने समाज के हर परिवार के बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा देने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित कुमार मर्दुर धारवाड़ ने शास्त्रीय संगीत विधा से की। गायक के सुरों व ताल से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. तबला पर आलोक कुमार व पाइलिंग पर आनंद कुमार थे. कार्यक्रम में नगर परिषद के ईओ अमित कुमार, उप मुख्य पार्षद शिव शंकर राम, वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल, सुनील कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार, सोनी कुमार, मदन कुमार, अजय यादव, चंदन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान, प्राइवेट स्कूल ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, सचिव रंजन कुमार, विद्यालय संचालक मुकेश कुमार, सुनील शर्मा, अमरजीत कुमार सहित दर्जनों दर्शक एवं श्रोता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें