16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मरीजों की पोषण राशि हुई दोगुनी, अब हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये

निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी पीड़ित मरीज को इलाज के अवधि में मिलती है राशि

जमुई. केंद्र सरकार ने टीबी पीड़ित मरीजों को निक्षय योजना के तहत मिलने वाली पोषण राशि में बढ़ोतरी करते हुए राशि दोगुनी कर दी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर टीबी पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. पहले जहां टीबी मरीजों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह मिलते थे, अब यह बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अप्रैल 2018 से नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत इलाजरत टीबी मरीजों को 500 सौ की राशि दी जाती थी. उन्होंने बताया कि अब इलाजरत और नये सभी टीबी मरीजों को बढ़ी हुई एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए प्रतिमाह निक्षय पोषण योजना से मिलने वाली राशि उनके लिए बड़ी मददगार साबित हुई है. मरीज के टीबी पीड़ित होने की पुष्टि होने के साथ पांच सौ रुपये प्रति माह सरकारी सहायता प्रदान की जाती थी अब यह राशि दोगुनी हो गया है. अब नये एवं इलाजरत सभी टीबी मरीजों को प्रत्येक माह एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी. वहीं टीबी मरीजों के नोटीफाइड करने पर निजी चिकित्सकों को पांच रुपये तथा मरीज के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी निजी चिकित्सकों को पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. यदि कोई टीबी के मरीज छह माह में ठीक हो गये हैं, तो वहीं ट्रीटमेंट सपोर्टर को एक हजार रुपये तथा एमडीआर के मरीज के ठीक होने पर राशि दी जाती है. अगर कोई आम व्यक्ति भी किसी मरीज को सरकारी अस्पताल में लेकर आता है और उस व्यक्ति में टीबी की पुष्टि होती है तो लाने वाले व्यक्ति को भी पांच सौ रुपये देने का प्रावधान है. एसीएमओ डॉ कुमार ने कहा कि टीबी होने पर दवा के साथ-साथ प्रोटीन व पौष्टिक भोजन की ज्यादा जरूरत होती है. अधिकांश टीबी मरीज आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होते हैं. गरीबी के कारण टीबी पीड़ित मरीज पौष्टिक भोजन नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए सरकार निक्षय पोषण योजना चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें