15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेदवारा गांव में करेंट लगने से किसान की मौत

पटवन करने के लिए मोटर में जोड़ रहा था बिजली का तार

चकाई. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लेदवारा गांव निवासी 35 वर्षीय किसान मोतीलाल मरांडी की मौत बुधवार को करेंट की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान मोतीलाल खेत में पटवन करने के लिए मोटर में बिजली तार जोड़ रहा था, तभी तार में करेंट आ गया. और उसकी चपेट में आने से मोतीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें करेंट से छटपटाते देख कर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे लेकिन तब तक मोतीलाल की मौत हो गयी थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी घायल

झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग सोहजना चौक के समीप मंगलवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में एक अस्पतालकर्मी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल कर्मी की पहचान अस्पताल एक्स-रे संचालक अवधेश कुमार के रूप में हुई है. घायल कर्मी ने बताया कि सड़क पर मकान बनाने वाला गिट्टी रखा हुआ था. जहां बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और वे सड़क किनारे गिरकर घायल हो गये. चिकित्सक ने स्वास्थ्य कर्मी को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें