कटिहार. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को बरमसिया स्थित बिजली कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना प्रदर्शन किया गया. जिसका संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने किया. धरना प्रदर्शन में कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, कार्यक्रम प्रभारी डॉ इरशाद खान, पूर्व विधायक सुनीता देवी, दिलीप विश्वास मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट मीटर को हटाने का मांग करते हुए जमकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस स्मार्ट मीटर को पूरे देश के अलग-अलग राज्य में इसका बहिष्कार किया गया था. आखिर उसको बिहार में जबरन थोप क्यों दिया गया. यह कुछ और नहीं बल्कि बिहार सरकार का मनमाना व्यवहार है. उन्होंने सरकार की इस योजना को एक तुगलकी फरमान बताया. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गयी है. कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई की मार पहले से झेल ही रही थी की अचानक मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रो की जेब को भरने के लिए स्मार्ट मीटर से लोगों को लूटा जा रहा है. इस अवसर पर संजय सिंह, आफ़ताब आलम, राजेश रंजन मिश्रा, आम्रपाली यादव, अलतम्स दीवान, पंकज तुबाखुवाला, आनंद सिंह, इस्तियाक, नगीना यादव, राजीव कुमार, सूरज विश्वास, संजय सुमन, सिमरणजीत सिंह, निरंजन पोद्दार, कादिर, अंसार काजमी, आले रसूल, आफ़ताब ताज़, सुमन कुमार, राजीव कुमार, जहांगीर, सिकंदर मंडल, वहाब, संतोष यादव, रामप्रसाद कुशवाहा, मेजर जमाल, हसन, रियाज, मीनाक्षी स्वेता, सीताराम चौधरी, बसीर, नीरज पोद्दार, प्रीतम चक्रवर्ती, सुभाष यादव, प्रदीप पासवान, हन्नान, डॉ सत्यनारायण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है