सिमरी. नियाजीपुर स्थित जयनाथ महर्षि उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विवेका पहलवान एवं अजय सिंह मौजूद थे. प्रतियोगिता में बिहार सहित अन्य राज्यों के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने कौशल का परचम लहराया. अंतरराज्यीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग पांच दर्जन घोड़े व घुड़सवार प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने कौशल का करतब दिखाया. तीन इवेंट की घुड़दौड़ आयोजित की गयी थी. नाकंद घोडे, पठ्ठा घोडे, दो दांत घोड़े ने दौड़ में हिस्सा लिया. रानी कोठी मोतिहारी के एकता एक्सप्रेस (घोड़ा का नाम) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने दौड़ कौशल का लोगों से लोहा मनवाया. बलिया निवासी नेपाल पांडेय के घोड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया, तो सैयद फरहान के घोड़े ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसके साथ ही नाकंद घोड़ा रेस में पीरो निवासी डब्लू राय का घोड़ा प्रथम, डुमरी निवासी रजनीकांत चौबे का घोड़ा द्वितीय, मिश्रवलिया निवासी रामएकवाल यादव के घोड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीसरे इवेंट की दौड़ दो दांत के घोड़े में डब्लू राय के घोड़े प्रथम, सैयद फरहान मोतिहारी के घोड़े द्वितीय, अजय सिंह बक्सर के घोड़े ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में नवीनशंकर पाठक, एकराम पाठक, उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, अभय पाठक, मार्कंडेय पाठक, मनोज पाठक, जनमेजय पाठक, धनजी पाठक, शंभू खरवार, चंद्रकांत पाठक, दीपक पाठक, सुमित पाठक सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है