13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम नगर में मकान मालिक ने उड़ाये आठ लाख के जेवर, केस दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के घोड़ा अस्पताल श्याम नगर में दशहरा पर्व के दौरान मायके में छुट्टी बिताने गये एक किरायेदार के घर को मकान मालिक ने ही निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर गोदरेज तोड़ लाखों के आभूषण गायब कर दी. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के बैना गांव निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी आरती कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के घोड़ा अस्पताल श्याम नगर में दशहरा पर्व के दौरान मायके में छुट्टी बिताने गये एक किरायेदार के घर को मकान मालिक ने ही निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर गोदरेज तोड़ लाखों के आभूषण गायब कर दी. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के बैना गांव निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी आरती कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में घोड़ा अस्पताल श्याम नगर स्थित श्रीनिवास शर्मा के मकान में तीसरे तल्ले पर किरायेदार के रूप में रहती हूं. दुर्गा पूजा में छुट्टी होने के बाद 12 अक्तूबर को मैं अपने मायके घोसी चली गयी. 15 अक्तूबर को जब वापस आयी और अपने कमरे में गयी, तो मेरे पीछे-पीछे सुशीला देवी बहुत तेजी से आयी और सीधे किचेन में गयी व उनके बेटे द्वारा खोली गयी खिड़की को बंद करने का प्रयास किया गया. इसके बाद मैं पूछी कि आप यहां क्या कर रहे हैं तो बोली कि ऐसे ही देख रहे हैं और खिड़की को बंद कर दी, क्योंकि खिड़की के रास्ते ही घर में अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मुझे विश्वास हो गया कि मकान मालकिन सुशीला देवी, उनके पति श्रीनिवास शर्मा के सहयोग से उनके पुत्र अक्षय कुमार उर्फ राजा जो मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इक्किल के रहने वाले हैं, के द्वारा 14 अक्तूबर की रात में मेरे कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर सारा गहना चुरा लिया. वापस लौटने के बाद चोरी की घटना सामने आने पर मैं अपने परिवार को फोन करके बुलाया और परिवार के सदस्यों के आने पर डायल 112 नंबर पुलिस को चोरी की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल किया. जांच-पड़ताल के क्रम में पहुंची पुलिस द्वारा थाने में आकर शिकायत देने की जानकारी दी गयी. इसके बाद मैं थाने पहुंचकर घर में हुई चोरी के संदर्भ में पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया. सूचक ने बताया है कि चोरों ने गोदरेज में रखे सोने का चेन, झुमका, बाली, अंगूठी, पटरी, टीका, नथिया, लॉकेट, चांदी का पायल, कीया जैसे कई कीमती आभूषण ले भागे. चोरी गये आभूषण की कीमत आठ लाख से ऊपर बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें