19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चेन स्नैचर गिरोह का सरगना बर्थडे पार्टी मनाने में धराया, पुलिस को देख साड़ी के सहारे दूसरे के मकान पर कूदा

पटना में चेन स्नैचर गिरोह का एक सरगना बर्थ डे पार्टी मनाने के चक्कर में धरा गया. पुलिस को देखकर वह साड़ी के सहारे दूसरे मकान पर कूद गया था.

पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को उसकी ही बर्थडे पार्टी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सरगना अपने साथियों के साथ मटन और मछली की पार्टी कर ही रहा था, तभी आठ गाड़ियों से 20 पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की और सरगना समेत दो लोगों पकड़ लिया़ दोनों के पास से पुलिस पांच मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक स्कूटी, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. इस संबंध में बुधवार को सचिवालय डीएसपी टू साकेत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

शातिर के बारे में पुलिस ने बताया…

सचिवालय डीएसपी टू साकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात छापेमारी कर पुलिस फुलवारीशरीफ की मुनीर कालोनी से मो. तहमीद उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सिम्मी की निशानदेही पर पुलिस बेऊर थाने के साईंचक में छापेमारी कर निशांत कुमार उर्फ छोटा निशु को गिरफ्तार कर लिया. सिम्मी चेन स्नैचर गिरोह का सरगना है. वह चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को बाइक, हथियार आदि उपलब्ध कराता है. यहीं नहीं, स्नैचिंग करने वाले शातिरों को छिपने की जगह भी देता है. निशांत इन बदमाशों को हथियार उपलब्घ कराता है.

कमिशन पर करवाता है क्राइम…

सिम्मी के खिलाफ शासत्रीनगर, एसके पुरी, पीरबहोर, कोतवाली, गांधी मैदान सहित अन्य थाने में लूट, हत्या के प्रयास और छिनतई के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में चार्जशीटेड भी है. अब सिम्मी खुद छिनतई की घटनाओं में कम ही जाता है. वह छिनतई करने वाले बदमाशों को पनाह देता है और उनसे हर घटना में 40 प्रतिशत का कमीशन लेता है. सिम्मी अगस्त महीने में ही जेल से बाहर आया था.

ALSO READ: बिहार की ये 20 ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, 20 ट्रेनों के फेरे भी घटे, देखिए पूरी लिस्ट…

पत्नी से कहा था मत मनाओ बर्थडे

पुलिस सिम्मी को अगस्त से ही तलाश रही थी. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिम्मी रात में घर पर जन्मदिन की पार्टी करेगा. शाम से ही पुलिस की टीम सादे लिवास में सिम्मी के घर पर नजर रख रही थी. देर रात जैसे ही सूचना पक्की हुई, पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेज दिया. सिम्मी ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी को कहा था कि बर्थडे मत मनाओ, फिर कभी मना लेंगे. पुलिस अभी तलाश कर रही है. अब पुलिस सिम्मी और निशांत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. निशांत भी 40 संगीन मामलों में चर्जाशीटेड है. उसके खिलाफ लूट, हत्या, छितनई के मामले दर्ज हैं. जो हथियार निशांत के घर से बरामद हुआ है, वह उसे शुभंकर ने दिया था. शास्त्रीनगर थानेदार के बयान पर सिम्मी, निशांत और शुभंकर पर बेउर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. 16 अगस्त को फुलवारीशरीफ के दुर्गा मंदिर के पास वर्चस्व की लड़ाई में निशांत, शुभंकर और अन्य लोगों ने गोलीबारी की थी.

पुलिस को देख साड़ी के सहारे दूसरे के मकान पर कूदा

सिम्मी मूल रूप से बाकरगंज का रहने वाला है. वह पुलिस के डर से फुलवारीशरीफ की मुनीर कालोनी स्थित ससुराल में रहने लगा था. थानेदार अमर कुमार, एसआइ रमेश, बशिष्ठ और शंकर झा की टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद सिम्मी के घर में घुस गयी. पुलिस को देख सिम्मी दो मंजिला से साड़ी के सहारे दूसरे के घर में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बगल के मकान से गिरफ्तार कर लिया. कई बाउंसर भी सिम्मी की पार्टी में पहुंचे हुए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती को देख सभी को पीछे हटना पड़ा.

महिला बैंककर्मी से चेन झपटने के बाद भाग गया था झारखंड

29 अगस्त को अटल पथ पर एक महिला बैंककर्मी से चेन झपट ली गयी थी. लोगों ने मौके पर ही शाहरुख नाम के बदमाश को पकड़ लिया था. वहीं, बाद में इसी मामले में विक्की को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने बताया था कि इन लोगों को चेन झपटने के लिए बाइक सिम्मी ने ही दी थी. पुलिस जब सिम्मी को तलाशना शुरु की, तब पता चला कि शाहरुख की गिरफ्तारी होते ही सिम्मी झारखंड फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें