15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: महिला की मौत, मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत इलाज करने का आरोप

Giridih News: आवेदन में सोनू ने बताया कि उसकी मां गीता देवी मंगलवार की शाम इलाज कराने के लिए स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर आई थी. यहां मेडिकल स्टोर संचालक पिंकू मंडल ने गलत इलाज किया. तबीयत बिगड़ने पर कुछ लोग उसे टेंपो के सहारे सीएचसी बगोदर ले गये. वहां चिकित्सकों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया.

सरिया थाना क्षेत्र के बहेरवाटांड़ गांव से इलाज कराने सरिया आई एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मृतका गीता देवी (52) के बेटे सोनू ठाकुर ने सरिया थाना में आवेदन देकर मेडिकल स्टोर संचालक पिंकू मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में सोनू ने बताया कि उसकी मां गीता देवी मंगलवार की शाम इलाज कराने के लिए स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर आई थी. यहां मेडिकल स्टोर संचालक पिंकू मंडल ने गलत इलाज किया. तबीयत बिगड़ने पर कुछ लोग उसे टेंपो के सहारे सीएचसी बगोदर ले गये. वहां चिकित्सकों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों ने सरिया थाना को दी. सरिया पुलिस ने शव को बगोदर अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया.

नहीं किया गया इलाज, सीढ़ी चढ़ते समय गिरी : मेडिकल स्टोर संचालक

इधर, मेडिकल स्टोर संचालक पिंकू मंडल ने बताया कि महिला उनके दुकान के पास सीढ़ी पर चढ़ने के क्रम में गिर गयी थी. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बगोदर पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल स्टोर संचालक ने कहा कि महिला का उसने इलाज नहीं किया है. आरोप बेबुनियाद हैं.

आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है : थाना प्रभारी

सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सरिया मध्य के जिप सदस्य ने दूरभाष पर सूचना दी कि सरिया थाना क्षेत्र की एक महिला की मौत बगोदर अस्पताल में हो गयी है. घटना को लेकर मृतका के बेटे सोनू ठाकुर ने सरिया थाना में एक आवेदन देकर मेडिकल संचालक पिंकू मंडल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं जांचोंपरांत कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, मेडिकल स्टोर्स में किया जा रहा इलाज

बता दें कि प्रखंड में भारी संख्या में मेडिकल स्टोर्स पर लोगों का इलाज खुलेआम किया जा रहा है. नियमानुसार मेडिकल स्टोर संचालक केवल प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवाओं की बिक्री कर सकते हैं. लेकिन यह नियम जमीनी स्तर पर कहीं देखने को नहीं मिलता. इसे लेकर जिम्मेजदार आधिकारियों ने भी आंखें बंद कर रखी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें