21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन के साथ प्लांट के विकास में योगदान दें : राजन प्रसाद

BOKARO NEWS: बोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान, छह सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्ज़न व विकास विभाग में 41 ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया. बुधवार को प्रशिक्षुओं का छह सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम सुरक्षा शपथ के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन को अपनाते हुए प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इस्पात उद्योग में वर्तमान में व्याप्त प्रतिस्पर्धा व बीएसएल द्वारा उठाये गये प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला. अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता ने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने व उनके प्लांट की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला. मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी एवं अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) राजीव धवन ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं की भूमिका प्लांट की प्रगति के लिए अपेक्षित है. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु उत्साहित नजर आये. सभी ने प्लांट को सफलता के शिखर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसएन मिश्रा-कनीय अधिकारी (ज्ञानर्ज़न एवं विकास) ने किया. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के राजू रंजन प्रसाद, अनीता व श्वेता कुमारी के साथ सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें