11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: तीन हजार किलो जावा महुआ व 150 लीटर चुलाई शराब जब्त

BOKARO NEWS: जिला उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी, सामग्रियों को किया नष्ट

बोकारो, जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो ग्राम में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन व निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में अभियान चलाया गया. उत्पाद टीम ने तीन हजार किलो जावा महुआ शराब व 150 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया. वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किये जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया. फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सदर सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट महेश दास शामिल थे.

पिंड्राजोरा पुलिस ने किया बंगाल जा रहा अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा पुलिस ने बुधवार को कोयला लदे एक हाइवा को जब्त किया. पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा (जेएच 02 ए वाई 3205) पर अवैध कोयला लदा था, जो बंगाल की ओर जा रहा था. हाइवा को पिंड्राजोरा थाना के समक्ष रोका गया. लोड कोयला के संबंध में कागजात मांगा गया, तो चालक ने असमर्थता जतायी. 25 वर्षीय चालक शब्बीर आलम (पिता बसीर मियां) ने बताया कि वह रामगढ़ जिले के गोला थाना अंतर्गत गोवा कल्याणपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा कि अरविंद कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने उक्त हाइवा को बंगाल ले जाने के लिए कहा है. लाइसेंस के अलावा कोयला के संबंध में किसी भी प्रकार का कागजात या चालान नहीं हैं. पिंड्राजोरा पुलिस ने एमएमडी आरएक्ट के तहत गलत तरीके से कोयला परिवहन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें