17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambalpur News: मां करमसानी की हुई पूजा, श्रद्धालुओं के साथ जमकर झूमे मंत्री रवि नारायण नायक

Sambalpur News: कुचिंडा पंचमुखी चौक में मां करमसानी की पारंपरिक पूजा-अर्चना की गयी. इसमें मंत्री रवि नारायण नायक ने हिस्सा लेकर श्रद्धालुओं के साथ जमकर नृत्य किया.

Sambalpur News: कुचिंडा पंचमुखी चौक में करमा पेड़ की पारंपरिक पूजा-अर्चना कर उसकी डाल लाकर मां करमसानी के पूजा स्थल पर स्थापित की गयी. वहां पूजा-अर्चना हुई. पुजारी ने मां करमसानी की पूजा की. कुचिंडा और आसपास के गांवों से आदिवासी संप्रदाय के श्रद्धालु रातभर मांदर बजाने और नाच गीत में मगन हो जाते हैं. रतजगा के पश्चात सुबह नगर परिक्रमा कर करम डाल के विसर्जन के साथ पूजा संपन्न होती है. ग्रामीणों की आस्था और विश्वास है कि मां से जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है. करमा पूजा के मुख्य आयोजक पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक खुद देर रात तक मांदर बजाकर मां की आराधना किये. मंत्री श्री नायक ने बताया पिछले 14 साल से वे मंदिर चौक में मां करमसानी की पूजा आयोजित करा रहे हैं. ये पूजा आदिवासी कलाकारों को जोड़ने का कार्य कर रही है.

30 गांवों के कलाकार अपनी कला का करते हैं प्रदर्शन

मंत्री नायक ने कहा आसपास के 30 गांवों के कलाकार शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इस बार भी मंत्री रवि नारायण नायक पूजा आयोजन में कर्ता के तौर पर शामिल हुए. गौरतलब है कि करमा पूजा आदिवासियों की आस्था, परंपरा और विश्वास का महापर्व है. आदिवासी समाज के लोग बहुत ही उत्साह और धूमधाम के इसे साथ मनाते है. आदिवासियों की आस्था है कि मां की पूजा करने से अच्छी फसल और निःसंतान को संतान की प्राप्ति होती है. करमा पूजा पूरे एक महीने तक विभिन्न स्थानों पर होती है. मांदर की थाप पर आदिवासी समाज के लोग जमकर नृत्य कर झूमते हैं.

सदस्यता अभियान के लिए एकदिवसीय राउरकेला दौरे पर पहुंचे मंत्री

भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए राज्य के पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक एकदिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंते हैं. भाजपा के एससी-एसटी मोर्चा की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान में उन्होंने योगदान दिया. इस मौके पर रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गाचरण तांती सहित भाजपा की जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, दल के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील मंत्री ने की. वहीं कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें