Darbhanga News: दरभंगा. चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम मैच लनामिवि की महिला कबड्डी टीम एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय की टीम के बीच हुआ. इसमें लनामिवि की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 40-13 अंकों से पूर्णिया विश्वविद्यालय को पराजित कर दिया. तमन्ना को बेस्ट डिफेंडर के पुरस्कार से कुलाधिपति के प्रधान सचिव एवं खेल प्राधिकरण के डायरेक्टर ने सम्मानित किया. लनामिवि की महिला एवं पुरुष दोनों टीम ने पहले दिन लीग का पहला मैच जीत लिया. मैच के दौरान कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय की दोनों टीम ने कुलाधिपति के समक्ष उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने दोनों टीम के टोली प्रबंधक, प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक को बधाई दी. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा एवं उप खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा ने भी खिलाड़ियों को जीत की बधाइ दी. टीम की जीत पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है.
प्रतियोगिता में भाग ले रही 23 पुरुष एवं 16 महिला टीम
बता दें कि राजभवन की ओर से पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 16 अक्तूबर से चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई है. प्रतियोगिता 19 तक होगी. इसमें प्रदेश के 23 विश्वविद्यालयों के 23 पुरुष एवं 16 महिला टीम भाग ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है