22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

बुधवार सुबह श्री मजूमदार ने घटना को लेकर सुश्री बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री रेड रोड पर डांस कर रही थीं, उस समय राज्य में दो युवतियों की आबरू लूट कर हत्या कर दी गयी.

कोलकाता. राज्य के नदिया व पुरुलिया जिले में दो युवतियों की संदिग्ध स्थिति में मौत की घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. बुधवार सुबह श्री मजूमदार ने घटना को लेकर सुश्री बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री रेड रोड पर डांस कर रही थीं, उस समय राज्य में दो युवतियों की आबरू लूट कर हत्या कर दी गयी. राज्य के लोग अपने घरों में मां लक्खी की पूजा कर रहे हैं और ऐसे दिन इस प्रकार की घटनाओं का होना, बंगाल की कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. कृष्णानगर व पुरुलिया से बुधवार को दो युवतियों के संदिग्ध हालात में शव बरामद होने की घटना के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. सुकांत ने पत्र में केंद्रीय मंत्री से इन घटनाओं की तुरंत गहन जांच के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि पीड़ितों और उनके परिवारों को तुरंत न्याय मिले. इसके अतिरिक्त राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के उपायों की समीक्षा करने और इसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. क्या कहा गया है पत्र में : सुकांत मजूमदार ने पत्र में बंगाल में महिलाओं और युवतियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा : मैं भारी मन और निराशा के साथ आपके ध्यान में दो चौंकाने वालीं घटनाओं को ला रहा हूं, जो लक्खी पूजा के दिन घटित हुई हैं. ये भयानक कृत्य बंगाल में महिलाओं के खिलाफ जारी हिंसा और व्यापक समस्या को उजागर करते हैं, जिस पर तत्काल ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. सुकांत मजूमदार ने उल्लेख किया कि ऐसी परेशान करने वालीं घटनाएं एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में हो रही हैं, जो अभी तक बंगाल की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गापूजा कार्निवल जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, जबकि ये घटनाएं बंगाल में महिलाओं और लड़कियों के सामने आने वाली गंभीर वास्तविकता को उजागर करती हैं. महिला मुख्यमंत्री के बावजूद राज्य में महिलाओं की सुरक्षा चिंताजनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें