प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया जिले के कृष्णानगर में पुलिस ने 12वीं कक्षा की छात्रा का अर्द्ध जला शव बरामद किया है. कृष्णानगर के कोतवाली थाना अंतर्गत रामकृष्ण आश्रमपारा इलाके में बुधवार सुबह छात्रा का शव मिला. स्थानीय लोगों ने पूजा मंडप के बाहर शव पड़ा देखा. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने बताया कि मृतका के माता-पिता की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. युवती का चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ था और उसके कपड़े भी फटे हुए थे.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार सुबह कृष्णानगर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास छात्रा का शव पड़ा मिला. आश्रमपाड़ा बरवारी के सामने सड़क पर अर्द्ध जला शव पड़ा हुआ था. कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह दुखद घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. बुधवार को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम राहुल बोस है.पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनकी बेटी राहुल के साथ बाहर गयी थी. शाम 7:30 बजे घर के लोगों से उनकी आखिरी बात हुई थी. इसके बाद से छात्रा का फोन पर कोई पता नहीं चल पाया. पीड़ित परिवार का घर कृष्णानगर के कालीगर इलाके में है. गौरतलब है कि अष्टमी के दिन छात्रा के घर पर दो लोगों में झगड़ा हुआ था. घटना वाले दिन छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल भी पोस्ट किया था. उन्होंने कथित तौर पर लिखा: मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. मैं जिम्मेदार हूं. आप सब ठीक रहें. हालांकि, परिवार का आरोप है कि यह मैसेज राहुल ने ही लिखा था. इस बीच, कृष्णानगर नागरिक मंच ने युवती की मौत की त्वरित जांच और सुनवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्षी कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी.
माता-पिता का आरोप
पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी और सबूत नष्ट करने के लिए उसके चेहरे को जला दिया गया. परिवार ने एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने और शव परीक्षण एम्स, कल्याणी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कराये जाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है