27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : बर्थडे पार्टी मना रहा चेन स्नैचरों का सरगना साथी सहित गिरफ्तार

शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना को उसकी ही बर्थडे पार्टी के दौरान एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पांच मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक स्कूटी, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना को उसकी ही बर्थडे पार्टी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वह अपने साथियों के साथ मटन व मछली की पार्टी कर रहा था, तभी आठ गाड़ियों से 20 पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी कर सरगना समेत दो लोगों को पकड़ लिया़ उनके पास से पांच मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक स्कूटी, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इस संबंध में बुधवार को सचिवालय डीएसपी टू साकेत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात छापेमारी कर फुलवारीशरीफ की मुनीर कालोनी से मो. तहमीद उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर बेऊर थाने के साईंचक से निशांत कुमार उर्फ छोटा निशु को गिरफ्तार कर लिया. सिम्मी सरगना है. वह चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को बाइक, हथियार आदि उपलब्ध कराता है. यहीं नहीं, स्नैचिंग करने वाले शातिरों को छिपने की जगह भी देता है. निशांत इन बदमाशों को हथियार उपलब्घ कराता है.

सिम्मी व निशांत कई केस में चार्जशीटेड

पुलिस सिम्मी को अगस्त से ही तलाश रही थी. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिम्मी रात में घर पर बर्थडे पार्टी करेगा. इसके बाद देर रात पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सिम्मी पर शास्त्रीनगर, एसके पुरी, पीरबहोर, कोतवाली, गांधी मैदान व अन्य थानों में लूट, हत्या के प्रयास व छिनतई के 20 से अधिक केस दर्ज हैं. वह इनमें चार्जशीटेड भी है. वह स्नैचरों को पनाह देता था और उनसे हर घटना में 40% कमीशन लेता था. सिम्मी अगस्त में ही जेल से बाहर आया था. वह भी 40 संगीन मामलों में चर्जाशीटेड है. उसके खिलाफ लूट, हत्या, छितनई के मामले दर्ज हैं. जो हथियार निशांत के घर से बरामद हुआ है, वह उसे शुभंकर ने दिया था. 16 अगस्त को फुलवारीके दुर्गा मंदिर के पास वर्चस्व की लड़ाई में निशांत, शुभंकर और अन्य लोगों ने गोलीबारी की थी.

पुलिस को देखा तो साड़ी के सहारे दूसरे मकान पर कूदा

सिम्मी मूल रूप से बाकरगंज का रहने वाला है. वह पुलिस के डर से फुलवारीशरीफ की मुनीर कालोनी स्थित ससुराल में रहने लगा था. थानेदार अमर कुमार, एसआइ रमेश, बशिष्ठ और शंकर झा की टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद सिम्मी के घर में घुस गयी. पुलिस को देख सिम्मी दो मंजिला से साड़ी के सहारे दूसरे के घर में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बगल के मकान से गिरफ्तार कर लिया. कई बाउंसर भी सिम्मी की पार्टी में पहुंचे हुए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती को देख सभी को पीछे हटना पड़ा.

महिला बैंककर्मी से चेन झपटने के बाद भाग गया था झारखंड

29 अगस्त को अटल पथ पर महिला बैंककर्मी से चेन झपट ली गयी थी. लोगों ने मौके पर ही शाहरुख नाम के बदमाश को पकड़ लिया था. बाद में विक्की को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने बताया था कि इन लोगों को बाइक सिम्मी ने ही दी थी. शाहरुख की गिरफ्तारी होते ही सिम्मी झारखंड फरार हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें