13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: शहाबुद्दीन हत्याकांड में राजा खान से हो रही पूछताछ

गत एक अक्टूबर को नावाडीह में जमीन कारोबार शहाबुद्दीन सिद्दिकी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मैथन के पास वासेपुर निवासी राजा खान उर्फ आजम हुसैन को हिरासत में लिया है. वहीं दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने उठाया है.

धनबाद.

भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला निवासी जमीन कारोबार शहाबुद्दीन सिद्दिकी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में धनबाद पुलिस जुटी है. इस क्रम में पुलिस ने वासेपुर निवासी स्व. जाहिद हुसैन के पुत्र राजा खान उर्फ आजम हुसैन को हिरासत में लिया है. उसे धनसार थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. जबकि हत्या के पहले भी राजा ने फोन कर शहाबुद्दीन को आगाह किया था. इसी बात को लेकर पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी. पुलिस ने तीन दिन पहले ही उसे मैथन के आसपास से उठाया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजा को घटना की पूरी जानकारी है और संदेह है कि वह भी इस घटना में संलिप्त है. उससे पूछताछ के आधार पर ्रपुलिस ने मंगलवार की देर रात से बुधवार अल सुबह तक वासेपुर व पांडरपाला में लगातार छापामारी की. इस दौरान कई लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है.

आदिल और जिशान से पूछताछ :

इधर पुलिस की दूसरी टीम ने नया बाजार के आदिल और जिशान को हिरासत में लिया है. उन्हें जीटी रोड के एक थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कई तरह की जानकारी हाथ लगी है. उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन हो जायेगा.

राजा की मां ने पुलिस पर लगाये आरोप :

वासेपुर में नाहिद परवीन ने अपने पुत्र राजा के पकड़े जाने पर पुलिस पर कई आरोप लगाये हैं. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने बताया कि उनका बेटा निर्दोष है. मृतक शहाबुद्दीन के साथ उसके परिवार के अच्छे संबंध रहे हैं. इस हत्याकांड में उसके बेटे का कोई हाथ नहीं है. पुलिस उनके बेटे को मारपीट रही है और उसका हाथ-पैर तोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें