Dhanbad News : जामताड़ा जिला के बिंदापाथर फतेहपुर निवासी बापी मोची की पत्नी सुमित्रा मोची की मौत बुधवार को जेपी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मौत के बाद बापी ने सरायढेला थाना की पुलिस को अपना फर्द बयान दिया. उसने बताया कि गत 14 अक्तूबर को उसकी पत्नी घर में खाना पका रही थी. जबकि वह खेत में काम करने गये थे. खाना पकाने के दौरान उनकी पत्नी की साड़ी में आग लग गयी और वह जलने लगी. तभी उनका बच्चा खेत में दौड़कर आया और घटना की जानकारी दी. वह घर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पांडरपाला की महिला समेत डेंगू के तीन नये मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को डेंगू के तीन नये मरीज मिलने की पुष्टि की है. डेंगू पॉजिटिव मिले मरीजों में पांडरपाला निवासी सीमा देवी (31), विवेक दास (15 ), व शंकर कुमार (45) शामिल हैं. बुखार से पीड़ित होने के बाद सभी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की सलाह पर एलाइजा जांच के लिए सैंपल माइक्रो बायोलॉजी विभाग भेजा गया था. बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है