22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad : ओरा में बनेगा ट्राॅमा सेंटर, ग्राम पंचायत से एनओसी की प्रक्रिया तेज

Aurangabad : औरंगाबाद सदर प्रखंड कार्यालय में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

औरंगाबाद सदर प्रखंड कार्यालय में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत विकास से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी और विभिन्न निर्देश दिये गये, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करना है. बैठक में सबसे पहले ग्राम पंचायत ओरा में ट्राॅमा सेंटर निर्माण की आवश्यकता पर विचार किया गया. 

ग्राम पंचायत से एनओसी की प्रक्रिया तेज

डीएम ने इस संबंध में ओरा के मुखिया को निर्देश दिया कि ट्राॅमा सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से शीघ्र प्राप्त किया जाये. यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे गंभीर स्थिति में लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके. 

पंचायतों में पुस्तकालय निर्माण के निर्देश

बैठक में डीएम ने सभी पंचायतों में पुस्तकालय के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना की जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और ज्ञान की ओर प्रेरित किया जा सके. पंचायत स्तरीय पुस्तकालयों से बच्चों और युवाओं में शिक्षा की पहुंच और रुचि बढ़ने की उम्मीद है. वहीं प्रत्येक पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक द्वारा आरटीपीएस केंद्र के संचालन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. डीएम ने सभी पंचायतों के कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया कि वे आरटीपीएस केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करें ताकि आम जनता को विभिन्न सेवाएं, जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि समय पर उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले प्रशांत किशोर को लगा तगड़ा झटका, कई लोगों ने छोड़ा जनसुराज का साथ, JDU में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें