21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता के विवाद में उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त जीएम की पीटकर हत्या

रास्ता के विवाद में उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त जीएम की पीटकर हत्या

रास्ता को लेकर कहासुनी होते-होते शुरू हो गयी मारपीट सौरबाजार. रास्ता के कारण दो पक्षों में हुए विवाद में उद्योग विभाग से सेवानिवृत्त हुए जीएम की मौत हो गयी है. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में गुरुवार सुबह की है. जहां मृतक 67 वर्षीय जवाहर पासवान और रमेश पासवान के बीच रास्ता को लेकर कहासुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें जवाहर पासवान गिरकर बेहोश हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार रमेश पासवान का उनके दरवाजे से होकर आने जाने का रास्ता था. जहां उन्होंने कुछ निर्माण कार्य करवाने के कारण उसे आने जाने से मना कर दिया. जिससे कारण गुरुवार की सुबह रमेश और उनके दोनों पुत्र सरोज पासवान और सनोज पासवान तीनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें वे जवाहर पासवान नीचे गिरकर बेहोश हो गये. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस की एसएफएल टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग लेते थे. उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी खजुरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव भी लड़ चुकी हैं. लेकिन उसे जीत नहीं मिल पायी थी. उनके दो पुत्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि एक पुत्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अपने पेट्रोल पंप की देखभाल का काम करते हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को हत्या मामले में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फोटो – सहरसा 04 – अस्पताल में लगी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें