24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया अंचल कार्यालय के लिपिक निलंबित

डीएम ने की कार्रवाई

कार्यों के प्रति लापरवाही व भ्रष्टाचार पड़ा भारी प्रतिनिधि, अररिया जिला प्रशासन सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही व भ्रष्टाचार संबंधी मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अररिया अंचल कार्यालय के एक लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण अधिनियम, 2005 की धारा-09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से अररिया अंचल कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार सिंह के निलंबन का आदेश दिया है. साथ ही उक्त कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए निर्देशित किया है. अररिया अंचल कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार सिंह के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण अधिनियम, 2005 की धारा-09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड कार्यालय नरपतगंज निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान संबंधित कार्यालय द्वारा किया जायेगा. साथ ही कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालन के लिए नामित पदाधिकारियों को भी आदेश दिया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर विभागीय कार्रवाई संचालित कर जांच प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें. ———————————– स्कूली बच्चों को कराया एक्सपोजर विजिट फोटो-7-कार्यक्रम में शामिल बच्चे. अररिया. महिला व बाल विकास निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत डीआरडीए सभागार में अररिया में विभिन्न पंचायत व विद्यालय के बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए बुलाया गया. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को लिंगानुपात, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पोस्को एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट, हेल्पलाइन नंबर 181, 112, सहित बालिका शिक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. विभिन्न पंचायत व स्कूलों से आये बच्चों को महिला सशक्तिकरण कार्यालय का भ्रमण कराया गया. उन्हें हब व वन स्टॉप सेंटर के कार्यों से अवगत कराया गया. आरएसईटीआइ में प्रशिक्षण के लिए कुछ बच्चों का इस क्रम में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया. इसके बाद बच्चों को महिला थाना का भ्रमण कराते हुए महिला विशेष कोषांग की कमी व थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात करायी गयी. बच्चों को इसके उपरांत आरएसईटीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का विजिट कराया गया. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक ने बच्चों को हब के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समाज में बेटियों के सर्वांगीण विकास में अहम अहम योगदान निभा रहा है. जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना महिलाओं की सुरक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण पर आधारित है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मिशन शक्ति की एक उप योजना है. इसका उद्देश्य लिंगानुपात में 2 प्रतिशत प्रतिवर्ष कमी लाना व स्वच्छता माहवारी के प्रति आमजनों को जागरूक करना है. कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के कर्मी, बाल रक्षा भारत के जिला व प्रखंड समन्वयक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें