13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम बदलने से बुखार व दम फूलने से पीड़ित हो रहे लोग

मौसम बदलने से बुखार व दम फूलने से पीड़ित हो रहे लोग

एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के मेडिसीन ओपीडी में भीड़

पहले से दमा और सीओपीडी मरीजों की भी बढ़ गयी परेशानी

मुजफ्फरपुर.

मौसम बदलने के साथ ही बीमारों की संख्या बढ़ गयी है. सुबह में हल्की ठंड व दिन में गर्मी के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने लगी है. इन दिनों सरकारी व निजी अस्पतालों के मेडिसीन ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ हो रही है. एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में 60 फीसदी मरीज बुखार व दम फूलने की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं.

बुजुर्गों में दम फूलने की समस्या अधिक है तो अन्य उम्र के लोग सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित हैं. मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो रही है कि दोपहर दो बजे सदर अस्पताल के ओपीडी बंद होने के समय भी मरीजों की लंबी कतार लग रही है. जिन बुजुर्गों को पहले से दमा, सीओपीडी या एलर्जी की बीमारी है, वे इस मौसम में दम फूलने से परेशान हैं. इस कारण उन्हें इंफेक्शन भी हो रहा है. डॉक्टर का कहना है कि मौसम में बदलाव से वायरस जनित बीमारियां बढ़ी है, जिसमें बुखार कॉमन है. इसके अलावा दमा से पीड़ित लोगों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ रहा है. जो मरीज दवा व इन्हेलर नहीं ले रहे हैं, उनकी परेशानी और बढ़ रही है. सीरियस मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है. अभी के मौसम में बदलाव होने के कारण इस तरह की परेशानी बढ़ी है.

तेज बुखार वाले मरीजों की हो रही डेंगू जांच

एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में तेज बुखार वाले मरीजों की डेंगू जांच करायी जा रही है. डॉक्टर सबसे पहले डेंगू जांच लिख रहे हैं. डेंगू की पुष्टि नहीं होने पर उसका इलाज वायरस जनित संक्रमण मान कर किया जा रहा है. तीन-चार दिनों के बाद भी बुखार नहीं उतरने पर उसकी अन्य पैथोलॉजिकल जांच करायी जा रही है. इन दिनों डेंगू के बढ़े खतरे के कारण बुखार वाले मरीज बिना देर किए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

मौसम जब भी बदलता है, बुखार कॉमन हो जाता है. अभी मौसम बदल रहा है, जिससे बुखार वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इसके अलावा सर्दी-खांसी और एलर्जी वाले मरीज भी अधिक पहुंच रहे हैं. पिछले सात दिनों से मेडिसीन विभाग के ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी हुई है. –

डॉ राहुल कुमार, फिजिशियन, एसकेएमसीएचB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें