12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: 278 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव, 65 टेबल पर होगा मतगणना

चुनाव को लेकर 278 मतदान केंद्र, 11 मतगणना केंद्र के साथ 11 वज्रगृह भी चिन्हित कर दिया गया है.

-आगामी पैक्स प्रबंध समिति के आम चुनाव को लेकर मुख्यालय से उचित कार्रवाई का निर्देश बांका: जिले में 113 पैक्स के आम चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. ये सभी निर्वाचन देय समिति के अधीन आते हैं. चुनाव को लेकर 278 मतदान केंद्र, 11 मतगणना केंद्र के साथ 11 वज्रगृह भी चिन्हित कर दिया गया है. साथ ही मतगणना के लिए 65 टेबल बनाये गये हैं. चुनाव के लिए मतदान 26 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच होना है. डीएम ने यहां चार चरणों में चुनाव का प्रस्ताव भेजा है. मतदाता सूची प्रारुप प्रकाशन के अनुसार एक लाख 52 हजार 721 मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. 113 पैक्सों में वैसे पैक्सों का भी साथ में चुनाव हो रहा है, जहां का निर्वाचन काफी लंबे समय से कोरम के अभाव में बाधित था और वहां की सारी गतिविधि स्थगित थी. इन पैक्सों में रजौन के खैरा, अमरपुर के बल्लीकित्ता, धोरैया के सैनचक, चांदन प्रखंड के गोड़ा सूईया, दक्षिणी कटसकरा, चांदन व असुढ़ा पैक्स शामिल है. ज्ञात हो कि जिले में कुल 189 पैक्स हैं, जिसमें 113 में आम चुनाव हो रहा है. जबकि, अन्य 76 पैक्सों का पांच वर्षीय कार्यकाल पूर्ण नहीं हुआ है. चुनाव को लेकर दावा आपत्ति के बाद 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही सभी चिन्हित 113 पैक्सों में आम चुनाव कराये जायेंगे. मतदाात सूची का अंतिम प्रकाशन के साथ ही प्रशासन चुनावी मोड में आ जायेगा.

पैक्स में जनवितरण प्रणाली की दुकान बंद करने का आदेश

आगामी पैक्स चुनाव को लेकर विभागीय तैयारी शुरु है. इस बीच राज्य मुख्यालय से पैक्स में संचालित जनवतिरण की दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया है. निबंधन सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक ने इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए अविलंब उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. बताया गया है कि दो महीने के बाद पैक्स चुनाव है और अभी तक यानी (अक्टूबर माह) पैक्स अध्यक्ष जन वितरण प्रणाली के द्वारा खाद्यान दिया जा रहा है जिससे पैक्स अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. चुनाव के दो महीने पहले पैक्स दुकान का खाद्यान बंद कर देना चाहिए और उसे किसी दूसरे जनवितरण प्रणाली के दुकान से जोड़ देना चाहिए ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके.

प्रखंडवार मतगदान केंद्रों की संख्या

कटोरिया-15शंभुगंज-27बाराहाट-26बौंसी-19रजौन-37फुल्लीडुमर-4धोरैया-33अमरपुर-33बांका-33चांदन-16बेलहर-35

———————जिले में 113 पैक्सों का आम चुनाव की तैयारी शुरु है. साथ ही अन्य विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. किसी भी सूरत में चुनाव को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा.

जैनुल आबदीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें