12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक गुरु गोष्ठी में विद्यालय प्रधान को मिला टास्क

विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा पाठ योजना एवं पाठ टीका के संधारण पर समीक्षा

धोरैया. विद्यालय प्रधान की गुरु गोष्ठी गुरुवार को मध्य विद्यालय धोरैया में बीपीएम गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. गोष्ठी में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं एहतेजाशामूल हक मुख्य रूप से उपस्थित थे. गुरु गोष्ठी में अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 का छात्र प्राप्तांक ई-शिक्षा कोष पर शत प्रतिशत प्रविष्टि कराने, विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा पाठ योजना एवं पाठ टीका के संधारण पर समीक्षा करते हुए विद्यालय में दैनिक शिक्षक तालिका की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. इस दौरान एफएलएन- एलईपी प्राप्त किट का शत प्रतिशत वितरण कारने, वीरगति 4.0 के तहत सभी विद्यालयों द्वारा छात्रों की प्रतिभा से संबंधित चर्चा की गयी. ई- शिक्षा कोष में स्टूडेंट प्रोफाइल का शत-प्रतिशत छात्र छात्रों का प्रविष्टि करने, आधार कार्ड से वंचित बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र- आधार कार्ड बनवाते हुए ई- शिक्षा कोष पर प्रविष्टि कराने, असैनिक संभाग अंतर्गत आवंटित निर्माण कार्य को स समय पूर्ण करने एवं निर्गत राशि का व्यय सुनिश्चित कराने, विद्यालय का स्वच्छ परिवेश सहित साफ सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान के बीच एक-एक फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का वितरण किया गया.

शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार

क्षेत्र के प्लस टू डीएए उच्च विद्यालय शंभुगंज परिसर में गुरुवार को उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालल, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी आयोजित किया गया. गुरु गोष्ठी में बीआरसी के बीपीएम दिप्तांशु व्रत एवं बीपीएम सुनील कुमार सुमन द्वारा गुरु गोष्ठी में उपस्थित प्रधानाध्यापक के बीच निम्न संभाग पर चर्चा किया गया. वहीं विद्यालयों में छात्रों के बीच खेल में प्रोत्साहित करने को लेकर प्रत्येक विद्यालय में एक-एक फुटबॉल एवं वॉलीबाॅल दिया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अवनिश कुमार चौधरी, रघुनंदन सिंह, जयराम सिंह, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार यादव, सुखदेव यादव, पुनम कुमारी, रीना कुमारी, बीआरपी मो. शाहिद, संजु कुमारी, बिरेंद्र प्रसाद सिंह, मध्याह्न भोजन बीआरपी प्रेमशंकर सिन्हा, नुनुमणी प्रसाद सहित सभी प्रधानाध्यापक एवं बीआरसी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें