कौन है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस?
Bollywood Stories: 90 के दशक में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव आया जब एक्टर्स ने एक फिल्म के लिए ₹1 करोड़ की फीस पार की.इसके बाद सबसे बड़े स्टार्स ने कई ऐड्स किए, बिजनेस शुरू किए और करोड़पति बन गए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री पिछले दशक में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई है, फिर भी वो दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं.
जूही चावला: भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री
जी हां, भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की सुपरस्टार जूही चावला हैं. हूरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, जूही की कुल संपत्ति ₹4600 करोड़ ($580 मिलियन) है. इतना ही नहीं, वह अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर शाहरुख खान के बाद दूसरी सबसे अमीर भारतीय अभिनेता हैं.
किन एक्ट्रेसेस को बीट किया जूही ने ?
अगर जूही के बाद की पांच सबसे अमीर अभिनेत्रियों की कुल संपत्ति जोड़ दी जाए, तो भी जूही की संपत्ति उनसे ज्यादा होगी. जूही के बाद दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, जिनकी कुल संपत्ति $100 मिलियन (लगभग ₹850 करोड़) है. प्रियंका चोपड़ा तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति ₹650 करोड़ है, और उनके बाद आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नंबर आता है, जिनकी भी बड़ी बिजनेस वेंचर्स हैं.
कैसे बनायी जूही ने अपनी धन दौलत ?
जूही चावला की दौलत का मुख्य स्रोत सिनेमा जरूर है, लेकिन वह केवल एक हिस्सा है. 90 के दशक की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक होने के बावजूद, जूही की आखिरी बॉक्स ऑफिस हिट 2009 में आई फिल्म लक बाय चांस थी. जूही की ज्यादातर दौलत उनके बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स से आई है, खासकर रेड चिलीज ग्रुप में उनकी अहम हिस्सेदारी के चलते. जूही इस कंपनी की संस्थापक हैं और उन्होंने कई क्रिकेट टीमों में भी इन्वेस्ट किया है, जिसमें IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स प्रमुख है. इसके अलावा, जूही के पास काफी रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स भी हैं, जिनमें उनके करोड़पति पति जय मेहता भी शामिल हैं.