9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश ने खोल दी नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल

दुर्गापुर शहर एवं आसपास के इलाके में बुधवार की रात शुरू हुई लगातार तेज बारिश बुधवार भी जारी रही. जिसके कारण पूरे शहर में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. शहर के निचले इलाकों में पानी कई घरों में घुस जाने से रात भर लोगों को समस्या झेलनी पड़ी. निचले इलाका जैसे बेनाचिटी के 54 फुट, तपोवन , मेन गेट , तमला बस्ती, स्टील पार्क, विधाननगर, श्यामपुर, माना ग्राम, वारिया के इलाकों में स्थित नाले एवं सड़कें एक समान हो चुके हैं.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर शहर एवं आसपास के इलाके में बुधवार की रात शुरू हुई लगातार तेज बारिश बुधवार भी जारी रही. जिसके कारण पूरे शहर में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. शहर के निचले इलाकों में पानी कई घरों में घुस जाने से रात भर लोगों को समस्या झेलनी पड़ी. निचले इलाका जैसे बेनाचिटी के 54 फुट, तपोवन , मेन गेट , तमला बस्ती, स्टील पार्क, विधाननगर, श्यामपुर, माना ग्राम, वारिया के इलाकों में स्थित नाले एवं सड़कें एक समान हो चुके हैं. ड्रेन भर जाने के कारण ड्रेन का पानी इलाकों में घुस कर सड़कों पर बहने लगा है.

इलाके की सड़को में पानी घुटनों से ऊपर भर जाने से चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल आदि बिगड़ गये और भरे पानी में ही उन्हें खड़ा रहना पड़ा. बुधवार सुबह नगर निगम की ओर से राहत कार्य शुरू किया गया. निगम कर्मी विभिन्न इलाकों में जाकर युद्ध स्तर पर पानी को निकालने की कोशिशों में जुट गये हैं. दूसरी तरफ विधाननगर इलाके में जल निकासी की स्थिति देखने पहुंचे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा, लोगों ने उनके वाहन को रोककर प्रदर्शन किया. लोगों ने निगम पर कई आरोप लगाये. जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव व्याप्त हो गया. सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान स्टील पार्क के लोगों ने नगर निगम के पूर्व इंजीनियर पर निजी सुविधा के लिए नाला बंद कर सड़क बनाने का आरोप लगाया. लोगों ने आरोप लगाया कि जल निकासी होने वाली जगह पर दीवार खड़ी कर दी गयी है. जिस वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया है. लोगों के आक्रोश को देख प्रशासन के निर्देश पर जेसीबी मशीन से उक्त दीवार को तोड़ दिया गया एवं जल निकासी व्यवस्था सुचारू की गयी.

बारिश के कारण दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र (आरआइपी प्लॉट ) और आसपास की विभिन्न फैक्टरियों में जल जमाव हो गया है. जिससे कारखानों में उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो गया. दुर्गापुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव रतन अग्रवाल ने बताया कि निगम का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चरमरा गया है. कई फैक्टरियों के परिसर में जल जमाव से लाखों का कच्चा माल बर्बाद हो गया है. जबकि एसोसिएशन निगम को नियमित टैक्स देता है जिनमें ट्रेड लाइसेंस शुल्क, होल्डिंग टैक्स, ग्राउंड रेंट, टोल टैक्स, जीएसटी, फैक्टरी लाइसेंस शुल्क सहित कई अन्य टैक्स का भुगतान नियमित किया जाता है. इसके बावजूद निगम अपने करदाताओं को न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल है. निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति हुई है. इस बारे में निगम की प्रशासक आनंदिता मुखर्जी ने बताया कि अचानक तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में समस्या हुई है. निगम कर्मी लगातार स्थिति को सुधारने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें