11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर की मालकिन को ब्लैकमेल करके 10 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोपी अरेस्ट

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार बाबू तालाब इलाके की एक विवाहिता के साथ उसके घर का ही नौकर पिछले 10 माह से दुष्कर्म कर रहा था. विवाहिता के नहाने के दौरान उसकी कुछ तस्वीर नौकर ने ले ली थी. जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा.

आसनसोल.

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार बाबू तालाब इलाके की एक विवाहिता के साथ उसके घर का ही नौकर पिछले 10 माह से दुष्कर्म कर रहा था. विवाहिता के नहाने के दौरान उसकी कुछ तस्वीर नौकर ने ले ली थी. जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. इसका खुलासा सोमवार रात को तब हुआ जब विवाहिता खुदकुशी करने गयी और ऐन वक्त पर उसके पति ने आकर उसे बचा लिया. कारण पूछने पर पीड़िता ने अपने पति को पूरी कहानी बतायी.

जिसके बाद आसनसोल नॉर्थ थाने में पीड़िता के पति ने दिलनवाज खान और उसकी मां को आरोपी बनाकर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 509/24 में बीएनएस की धारा 64(2)(एम)/351(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपी दिलनवाज को गिरफ्तार किया और गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया. आरोपी की जमानत याचिका रद्द हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पीड़िता के पति ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी दिलनवाज उनके घर में कार्य करता है. पिछले साल दिसंबर माह में उसने उनकी पत्नी की नहाते वक्त कुछ निजी तस्वीरें ले ली थी. उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा. यही डर दिखाकर वह उनकी पत्नी के साथ अबतक लगातार दुष्कर्म करता रहा. सोमवार रात 10 बजे उनकी पत्नी आत्महत्या करने गयी, उसी समय उन्होंने उसे बचा लिया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें