24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन आज से

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा (मनिका व लातेहार) में 18 अक्तूबर से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के साथ नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा.

लातेहार. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा (मनिका व लातेहार) में 18 अक्तूबर से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के साथ नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा. मनिका विधानसभा अनुसूचित जनजाति तथा लातेहार विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. लातेहार विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय लातेहार तथा मनिका विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय महुआडांड़ में नामांकन प्रपत्रों की बिक्री तथा नामांकन होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी को लातेहार विधानसभा के लिए तथा महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी को मनिका विधानसभा के लिए आरओ बनाया है. वहीं लातेहार सीओ व चंदवा सीओ को सहायक आरओ तथा महुआडांड़ सीओ व बीडीओ को सहायक आरओ बनाया है. दोनों अनुमंडल में नामांकन प्रपत्रों की बिक्री तथा नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित कर दिया गया है, जिसमें पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में लातेहार, चंदवा, बारियातू, बालूमाथ और हेरहंज तथा मनिका विधानसभा क्षेत्र में मनिका, बरवाडीह, गारू, सरयू, महुआडांड़ व लातेहार सहित छह प्रखंड आते हैं. मनिका विधानसभा में 321 तथा लातेहार विधानसभा में 358 मतदान केंद्र हैं. जिले के दोनों विधानसभा में 5,67,389 मतदाता हैं, जिसमें 2,82,716 महिला तथा 2,84,673 पुरुष मतदाता हैं. लातेहार विधानसभा में 3,07,165 तथा मनिका विधानसभा में 2,60,224 मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें