14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ओरा में बनेगा ट्राॅमा सेंटर, एनओसी की प्रक्रिया तेज

Aurangabad News:डीएम ने सदर प्रखंड कार्यालय में की बैठक, पंचायतों के विकास पर दिया जोर

औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड कार्यालय में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत विकास से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी और विभिन्न निर्देश दिये गये, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करना है. बैठक में सबसे पहले ग्राम पंचायत ओरा में ट्राॅमा सेंटर निर्माण की आवश्यकता पर विचार किया गया. डीएम ने इस संबंध में ओरा के मुखिया को निर्देश दिया कि ट्राॅमा सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से शीघ्र प्राप्त किया जाये. यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे गंभीर स्थिति में लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके. इस बैठक में प्रमुख ज्ञांति देवी, उप प्रमुख ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. सभी ने अपने-अपने विचारों को साझा किया और पंचायत स्तर पर हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पंचायतों के विकास की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं, जिससे स्थानीय विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार होगा.

पंचायतों में पुस्तकालय निर्माण के निर्देश

बैठक में डीएम ने सभी पंचायतों में पुस्तकालय के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना की जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और ज्ञान की ओर प्रेरित किया जा सके. पंचायत स्तरीय पुस्तकालयों से बच्चों और युवाओं में शिक्षा की पहुंच और रुचि बढ़ने की उम्मीद है. वहीं प्रत्येक पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक द्वारा आरटीपीएस केंद्र के संचालन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. डीएम ने सभी पंचायतों के कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया कि वे आरटीपीएस केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करें ताकि आम जनता को विभिन्न सेवाएं, जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि समय पर उपलब्ध हो सके.

षष्टम् वित्त योजना की हुई समीक्षा

बैठक में उप प्रमुख ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव ने षष्टम् वित्त योजना के अंतर्गत कार्यरत वेंडरों को टैग करने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का अनुरोध किया. इसपर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, ताकि विकासात्मक योजनाओं को लागू करने में कोई देरी न हो. यह वित्तीय पारदर्शिता और योजनाओं के त्वरित निबटारा के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा बैठक में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे शीघ्र इन सुविधाओं की व्यवस्था करें ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़े.

खैराबिंद पंचायत में नल-जल टंकी की मरम्मत के निर्देश

ग्राम पंचायत खैराबिंद की नल-जल योजना से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में यह बताया गया कि खैराबिंद की नल-जल योजना की टंकी में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. इसपर जिलाधिकारी ने कनीय अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर टंकी की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके. वहीं पंचायत सरकार भवनों में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी कर्मियों का रोस्टर तैयार कर पंचायत भवनों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिये गये. यह कदम पंचायत स्तरीय सेवाओं को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है.

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए समयबद्धता पर जोर

जन्म और मृत्यु से जुड़े प्रमाण पत्रों के जारी होने में होने वाली देरी को दूर करने के लिए सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिये गये कि वे इस प्रक्रिया को और अधिक तेज करें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद समयबद्ध तरीके से प्रमाणपत्र जारी किये जाये, जिससे आम जनता को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें