18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बीएलओ की भूमिका अहम :डीइओ

BOKARO NEWS: मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें, असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले को चिन्हित व अनुपस्थित रहने वालों से स्पष्टीकरण का निर्देश

बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य-दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसे लेकर गुरुवार को कला केंद्र, सेक्टर दो में बीएलओ को व डीपीआरसी भवन में बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बीएस सिटी अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) व बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण मिला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि जिला का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र का. इसे आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर करना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बीएलओ व सुपरवाइजरों की अहम भूमिका है. आप सभी मतदाता से सीधे जुड़े हुए हैं. डीइओ ने राज्य निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध होने वाले मतदाता पहचान पर्ची (वीआइएस) का वितरण घर घर जाकर शत प्रतिशत करने व मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराने की अपील की. डीइओ ने कहा कि मतदाताओं को बताएं कि आपका मत लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, एक अच्छी सरकार चुनने, सरकार में आपका प्रतिनिधित्व करने के लिए कितना जरूरी है. डीइओ ने क्रमवार बीएलओ के प्रदर्शन की समीक्षा की. इस दौरान असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए, उन्हें प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने अथवा कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा. वहीं, प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ व सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण पूछने का सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया. बीएलओ को रजिस्टर, आइडी कार्ड के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करने, अपडेटेड एब्सेंट, शिफ्टेड व डेथ (एएसडी) लिस्ट तैयार करने, अभी भी छूटे हुए मतदाताओं से फार्म छह प्राप्त करने के संबंध में बताया गया. उधर, डीपीआरसी भवन में प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह डीएसई अतुल कुमार चौबे ने बीएलओ सुपरवाइजर को बीएलओ के कार्यों की निगरानी, विधानसभा चुनाव से संबंधित कार्य-दायित्व के संबंध में बताया. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो प्रांजल ढांडा, निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्यबाला, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें