15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: ठगबंधन सरकार की विदाई का समय करीब : भानु प्रताप सिंह वर्मा

BOKARO NEWS: केंद्र सरकार के पूर्व राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने चंदनकियारी में पत्रकारों से की बातचीत, झारखंड सरकार पर साधा निशाना

चंदनकियारी, केंद्र सरकार के पूर्व राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि झारखंड में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. अब झारखंड से झामुमो नेतृत्व वाली ठगबंधन सरकार की विदाई का समय आ चुका है. ये बातें श्री वर्मा ने चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आवासीय कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जनता भाजपा की ओर आसा भरी नजरों से देख रही है. झारखंड में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बननी तय हैं. झारखंड में सरकार बनने से यहां केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को धरातल पर आसनी से उतार सकते हैं. जिसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिलेगा. केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसान एवं मजदूर के लिए कई योजनाओं का संचालन होता हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस योजनाओं के पैसा को डायवर्ट कर दिया जाता हैं. जिस कारण यहां के गरीब, किसान व मजदूर अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. भाजपा जो वादा करती हैं, वह लागू करके ही रहेगी. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन बनेगा के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कोई कार्यकर्ता ही झारखंड के मुख्यमंत्री बनेगा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने वादों के अनुसार पहला हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि के लिए किया. उसी प्रकार झारखंड में घोषणापत्र के अनुरूप माता-बहनों को सरकार बनते ही प्रतिमाह 2100 रुपये गोगो दीदी योजना के तहत दी जायेगी. स्नातक एवं स्नातकोत्तर योग्यताधारी युवाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये, 21 लाख लोगों को आवास के साथ-साथ आवास को बनाने के लिए बालू की उपलब्धता करना, झारखंड के 2.87 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराना, पानी की समुचित व्यवस्था करना समेत अन्य शामिल हैं. प्रधानमंत्री के कार्य एवं पिछले सरकार द्वारा किये गए कार्य को लोगों के सामने ले जाएंगे. साथ ही हेमंत सोरेन के विफलता को लोगों के सामने ले जाएंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, शंकर रजक, मुकेश बाउरी, सुनीता दास, प्रकाश दास, बलराम बाउरी, बंशी सेन समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें