साहिबगंज. साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कोषांग की ओर से शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी चित्रा यादव ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी मतदाताओं का मत प्रतिशत वृद्धि नहीं होना निर्वाचन कार्यालय के लिए सोचनीय विषय है. शहरी क्षेत्र के शिक्षित मतदाता की मतदान के प्रति उदासीनता को कैसे दूर किया जाये, इस संदर्भ में प्रश्नोत्तर के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और निर्वाचन कार्यालय के विशेषज्ञों के बीच संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई सवाल पूछे और सुझाव भी दिये. शहरी क्षेत्र के शिक्षित मतदाता की मतदान के प्रति उदासीनता को कैसे दूर किया जाये, इस कार्यक्रम में मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, स्काउट एंड गाइड के उमाशंकर सिंह, प्रोग्राम लीडर रजिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो कुमार प्रशांत भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो जीसू हांसदा, निर्वाचन कार्यालय से नवीन कुमार, गौरव कुमार, अनंत सिन्हा, ज्योति, प्रियंका कैलाश, तैयब उर रहमान, सानिया परवीन, शाहनवाज अमन, निकिता, श्रेया, काजल, ग्रेस, रितेश, बासेत, अंगद, शंकर कुमार, डेविड यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम में एनसीसी केडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की भी भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है