मुंगेर
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि बिहार बोर्ड से वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 302 छात्राओं में 240 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा चुका है. शेष 45 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाना शेष है. जिसके लिए आवश्यक कागजात सत्यापित आवेदन पत्र, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर एवं आधार से संबद्ध बैंक पास बुक की अभिप्रमाणित छायाप्रति 21 अक्तूबर तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जमा करना है. इसको लेकर सभी संबंधित विद्यालय व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शीघ्र आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि ससमय प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित पात्र लाभुकों को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सीएफएमएस के माध्यम राशि उपलब्ध कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है