21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन को बना दी गई रैयती भूमि, शुरू हुई सुनवाई

डीआरएम व रेल महा प्रबंधक को पत्र लिखकर मांगा गया जमीन का कागजात

डीआरएम व रेल महा प्रबंधक को पत्र लिखकर मांगा गया जमीन का कागजात सुनवाई में पहुंचे 51 भू- धारियों ने कहा रेलवे की नहीं ,उनलोगों की है जमीन जमीन मापी को लेकर रेलवे,अंचल व भू -सर्वेक्षण अमीन को जारी हुआ आदेश खगड़िया. रेलवे की जमीन को रैयती भूमि बनाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विशेष भू-सर्वेक्षण के दौरान अमीन से लेकर शिविर प्रभारी तक ने बगैर तहकीकात किये ही रेलवे की भूमि को रैयती बताते हुए चार दर्जन से अधिक लोगों के नाम से उक्त भूमि का खाता खोल दिया. बता दें कि गोगरी अंचल स्थित तौर मौजा में करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि को रैयती भूमि किये जाने का मामला सामना आया है. इधर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के समक्ष रेलवे की भूमि का रैयती भूमि किये जाने की बातें / शिकायत किये जाने के बाद इस मामले में जांच एवं सुनवाई शुरु हो गई है. बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने शिविर प्रभारी द्वारा की गई कार्रवाई पर विराम लगाते हुए सुनवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बंदोबस्त पदाधिकारी ने गोगरी अंचल स्थित तौर मौजा के 51 भू-धारियों यानि जिनके द्वारा रेलवे की जमीन पर दावा किया गया है, उन्हें नोटिस जारी करते हुए जमीन के कागजात देने को कहा है. कागजात के साथ उपस्थित हुए भू-धारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद तौर मौजा के 51 भू-धारी सुनवाई में उपस्थित होकर उक्त भूमि पर अपना दावा प्रस्तुतः किया. सुनवाई के दौरान सभी भू- धारियों ने एक सुर में कहा कि वह भूमि उनकी है. जमीन पर वर्षों से उनका दखल-कब्जा तथा कागजात उनलोगों के नाम से है. रेलवे की भूमि के दावों को भू-धारियों ने सिरे से खारिज कर दिया. सभी लोगों ने उनके नाम पर जमीन का खाता खोलने की मांग की. जानकारी के मुताबिक सुनवाई के दौरान रेलवे के पदाधिकारी भी मौजूद थे . डीआरएम एवं रेल जीएम को लिखा गया पत्र रेलवे के अधिकारी से तौर मौजा स्थित भूमि के जमीन के कागजात मांगे गए हैं. जानकारी के मुताबिक सीओ गोगरी द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी को बताया गया है कि उक्त भूमि रेलवे की है.भू – धारियों द्वारा किये जा रहे दावे के आधार पर न सिर्फ उनसे भी साक्ष्य मांगे गए हैं, बल्कि रेलवे के अधिकारी से जमीन के कागजात मांगे गए हैं. बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा रेल डिविजन सोनपुर तथा समस्तीपुर के डीआरएम तथा हाजीपुर जोन के महा प्रबंधक को पत्र लिखकर जमीन के कागजात की मांग की गई है . कहते हैं अधिकारी गोगरी अंचल के तौर मौजा स्थित कैसर-ए-हिंद ( रेलवे की भूमि) भूमि को रैयती किये जाने के संदर्भ में प्राप्त आपत्ति के आलोक में सुनवाई आरंभ कर दी गई है. सभी भू-धारियों को जमीन के कागजात देने को कहा गया है. साथ ही रेल अधिकारी को भी पत्र लिखकर जमीन के कागजात की मांग की गई है. रेलवे,अंचल तथा विशेष भू-सर्वेक्षण अमीन को संयुक्त रूप से उक्त भूमि की मापी कर प्रतिवेदन देने को कहा गया था, लेकिन जल-जमाव के कारण जमीन की आंशिक मापी ही हो पाई है. जमीन की पूर्ण मापी को लेकर पुनः आवश्यक निर्देश दिये गए हैं. सुनवाई अभी जारी है. ठोस साक्ष्य के आधार पर ही संबंधित व्यक्ति अथवा विभाग के नाम पर जमीन का खाता खोला जाएगा. अरुण कुमार झा, बंदोबस्त पदाधिकारी खगड़िया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें