मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा पंचायत में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 15 बोरा चावल पुलिस ने जब्त किया है. इस बाबत मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार आजाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें जन वितरण प्रणाली के डीलर पर कई आरोप लगाये गये हैं. तहकीकात करने पहुंचे अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कालाबाजारी को लेकर 15 बोरा चावल एक ठेला पर लाद कर ले जाया जा रहा है. चावल विनोद प्रसाद राय डीलर का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाई गई थी. इसकी जानकारी आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी गई. गुरुवार को आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की पड़ताल करते हुए प्रतिवेदन एसडीओ को सौंपे जाने की बात कही. इधर, मुखिया पति का कहना था कि विनोद प्रसाद राय के नाम से लाइसेंस निर्गत है, लेकिन वह रोसड़ा में एक बैंक में कार्यरत हैं. उसका भाई सुरेश प्रसाद राय द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर के द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जाती है. आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा मामले की छानबीन करने की बात कही गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है