ताजपुर . थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ इतवार हाट स्थित एक किराना दुकान से एक लाख से अधिक के नगद एवं कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी है. चोर दुकान के शटर का ताला काट कर अंदर प्रवेश किया. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर कटे हुए शटर पर पड़ी. इसके बाद दुकान के मालिक माधोपुर दिघरुआ निवासी लक्ष्मी राय को इसकी सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा. साथ ही इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है. परंतु अब तक पुलिस चाेरों की पहचान कर पाने में विफल है. चोरी गये सामानों में चावल व दाल के पैकेट, रिफाइन, सरसों तेल, साबुन एवं नगद समेत एक लाख के लगभग सामान की चोरी होने की जानकारी मिली है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति ही बुधवार की संध्या व्यवसाय करने के बाद दुकान का शटर लगा कर अपने घर चला गया था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे मिली. दुकान पर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने शटर में लगे ताले को काट कर अंदर प्रवेश किया. साथ ही दुकान से सामान व नकदी की चोरी करने के बाद आराम से चलते बने. पुलिस ने छानबीन की है. परंतु चोरों का पता लगाने में सफल नहीं हुई है. इधर, घटना के बाद चौक पर व्यवसाय करने वाले लोगों के बीच चिंता बढ गयी है. देखना है कि पुलिस कब तक चोरों का पता लगाने में सफल हो पाती है अथवा यह घटना भी फाइलों में दफन होकर रह जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है